जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेशरिपोर्टर अमीरकुमार(राजा)के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनिल कुमार टंडन ,धरमदास रात्रे,कैमरामैन हितेश 24आज तक लाइव न्यूज ।

राधा कृष्ण मंदिर में संगीतमय यज्ञ कराते हुए सालगिराह मनाये ।हाईकोर्ट अधिवक्ता व मानवाधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिंह पटेल जी ।


रथ यात्रा के पावन अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर ऑफिसर्स कालोनी सक्ती में गायत्री परिवार के सान्निध्य में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा संगीतमय यज्ञ संपन्न कराते हुए मंदिर के संस्थापक पटेल परिवार के मुखिया व वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजय पटेल को सालगिरह पर बधाई दी गई। साथ ही डा उत्तम गबेल व साहू सा मिल के संचालक नीरज साहू के जन्म दिन पर उन्हें बधाई दी गई।
दीप यज्ञ में विशेष रूप से उपस्थित आचार्य राजेंद्र शर्मा ने स्वस्ति वाचन के श्रीमती पद्मिनी चितरंजय पटेल को दांपत्य जीवन के २४ वर्ष पूर्ण कर २५ वें वर्ष में प्रवेश पर शुभाशीष प्रदान करते हुए सबके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की। गायत्री परिवार, सरस्वती शिशु मंदिर, भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़, मीडिया व समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों की गरिमा मय उपस्थिति में आयोजित दीप यज्ञ भोग प्रसाद के साथ संपन्न हुआ।






Leave a Reply