जिला सक्ती /ब्लाक मालखरौदा
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी कैमरा मेन नरेश यादव ,महेशसिदार 24आज तक लाइव न्यूज ।

सकर्रा सेक्टर के नया सुपरवाइजर (पर्यावेक्षक)सुनिता कुर्रे

डिप्टी कलेक्टर को आ.बा.कार्यकर्ताओ ने पोषण ट्रेकर एप में काम ना करने एवं पर्यावेक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया ।

जिलाकार्यक्रम अधिकारी को सकर्रा सेक्टर के आ.बा.कार्यकर्ताओ ने पोषण ट्रेकर एप मे काम ना करने के लिये ज्ञापन सौंपा गया।एवं पर्यवेक्षक के खिलाफ शिकायत पत्र दिया ।


विषय अंतर्गत लेख है कि ब्लॉक मालखरोदा के एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर सकर्रा के नया सुपरवाइजर सुनीता कुर्रे 6 महीना हुए ही नहीं है सकर्रा की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को परेशान कर रही है जांजगीर से आती हैं पर्यवेक्षक सुनीता कुर्रे केंद्र सभी केंद्र में जाकर खाना पकवाती है और फूल खाती है रोज जब कि सिर्फ खाना की टेस्ट करनी होती है अधिकारी अचनाक खा भी लेते हैं , लेकिन यह तो जबरदस्ती करती है पोषण ट्रैकर एप में बच्चों के आधार को लिंक करने के लिए जबरजस्ती डरा धमका कर करवा रही है ताकि कार्यकर्ता डर जाए और मैं मनमौजी से अपना कार्य कर सकूंगी और कार्यकर्ता को बोलती है काम नहीं करेंगो तो तनख्वाह काट दी जाएगी ,नौकरी छोड़ दो कहती है ,दबाव डालती हैं



केंद्र 2 के लिए कोरा कागज में लिखा हे पंचनामा जिसमें सिर्फ 1 सरपंच ही सिल लगाया हे ,बाकि 4ब्यक्ति कहा है,और परियोजना अधिकारी एवं पर्यावेक्षक का सिल नहीं लगायी है ,नियम के तहत ये बिलकुल फर्जी है ,जब एक का सिल लगा है तो परियोजना व पर्यावेक्षकअधिकारी का भी सील होना चाहिए. बिच में नोटिस दिया जा रहा है लिखा गौर करे ,(ये नोटिस है की पंचनामा )

केंद्र 1में अपने लेटर पंजी मे अनाप शनाप लिखा हे हितग्राहियों को ,प्रथमिक शा.के शिक्षक से पुछा गया हम जानते ही नही बोले है,,इस तरह सिर्फ मालखरौदा से मोहंदी कला केंद्र में ही निरीक्षण किया गया। डरवाकर पैसे वसुलने के लिए। कार्यकर्ता सहायिका को .
,सरकार कार्यकर्ताओं को मोबाइल नहीं दिया है तो कार्यकर्ता कहां से मोबाइल में लिंक करके देंगे पर्सनल। कार्यकर्ताओं को बहुत परेशान कर रही है और अपना रिकॉर्ड बनवाती है और महीने की लास्ट रिपोर्टिंग मीटिंग में 9:00 बजे सेक्टर बुलाती है इतनी जल्दी में कहां से जा पाएंगे कार्यकर्ता 9:00 बजे नहीं पहुंचती है तो फिर ताला गेट बंद कर देती है और अनाप-शनाप अभद्र शब्द बोलती है कार्यकर्ताओं को बोलती है जबकि 30 सालों से अभी तक सुपरवाइजर 12:00 बजे मीटिंग लेती थी इतनी जल्दी मीटिंग में कहां जा पाएगी कार्यकर्ता 16 जुलाई 2022शनिवार को मालखरौदा से परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक सीधा मोंहदीकला केंद्र 1 और 2 में निरीक्षण करने पहुंची 11.55 में उस समय सहायिका खाना खिलाकर बच्चों को 11:30 बजे छुट्टी देकर घर चली गयी तोड़ा सिरदर्द किया अचानक थोड़ा तबीयत खराब हुआ तो यह पहली बार बंद करके गई थी लेकिन अचानक सुनीता कुर्रे शनिवार को सकर्रा में मीटिंग लेने नहीं पहुंची खुद बोली थी शनिवार को मीटिंग लूंगी आप लोग सोमवार को जांजगीर चले जाना बोली थी मगर व्यक्तिगत परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक मेहंदीकला केंद्र 1 और 2 में ही निरीक्षण किया साथ ही सरपंच को लेकर केंद्र 1 और 2 में गए थे पंचनामा उपर में लिखा हे ,बीच मे नोटिस दिया जा रहा है लिखा है पाच जने का दसखत नहीं है ।परियोजना अधिकारी अपने लेटर पेड निरीक्षण पंजी में केंद्र 1 के लिए अनाप-शनाप लिख दिया जो टीचर मौके में नहीं थे शिक्षक को लिख दिया है गवाह के लिए हितग्राही को जो हितग्राही नहीं थे उस हितग्राही लिख दिया सिर्फ पास के एक हितग्राही को पूछा था और सभी हितग्राहियों को बताएं लिखे हैकार्यकर्ता सही ढंग से स्कूल नहीं खोलती है कार्यकर्ता हितग्राहियों को शिकायत मत करना करके बोलती है लिखे है जबकि दूसरे केंद्र के लिए सिर्फ सफेद कोरा कागज में आधार लिंक को दो दिवस के भीतर चढ़ाने के लिए लिखे हैं व्यक्तिगत और सरपंच के सील लगवाए हैं और अपना पर्यवेक्षक, परियोजना का सील नहीं लगा है दोनों का भी लगना जरूरी था पंचनामा भी तैयार नहीं किया मौके पर कौन-कौन से पूछा गया है। इससे सिद्ध होता है कि फर्जी तरीके से डरा धमका कर पैसा वसूलने के इरादे से परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक पहुंचे हुए थे पर्यवेक्षक बोलती है आधार लिंक बच्चों की नहीं करोगे तो आपको नौकरी से हटा दूंगी तनख्वाह रोग दूंगी ।नहीं कर सकती हो तो नौकरी छोड़ दो केंद्र बंद कर दो बोलती है और किसी कार्यकर्ता के घर वाले अचानक फोन उठा लेते हैं तो बोलती है मैं सिर्फ कार्यकर्ता से बात करूंगी किसी और से नहीं जितना समय में जानकारी मांगुगी उतना समय मुझे जानकारी मिल जाना चाहिए गाली गलौज भी देती है सभी को फसाने के इरादा में रहती है सकर्रा के समस्त कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष चेताबंजारे), सचिव अनिता गोड़) कोषा अध्यक्ष निता रात्रे) उपाध्यक्ष सावित्री गबेल ,टिकाबाई कोहली),उप कोषाध्यक्ष सुनीता यादव सुलोचनी ),संयोजक पूनम गबेल शकुंतला चंद्रा ,,राजकुमारी बरेठ, शिव कुमारी, पुष्पा ,सुमन सोनवानी ,शारदा गवेल पदमिनी सामले, भगवती सिदार, मीना गबेल , उषा पटेल ,रामप्यारी यशोदा साहू अनामिका सीमा चंद्रा आदि 25 कार्यकर्ता मिलकर जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को पर्यवेक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दिया ब्लॉक से हटाने के लिए छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ 409 क्रमांक के जिलाध्यक्ष चेता बंजारे ने बोली अभी तक 30 सालों में ना कोई परियोजना अधिकारी ने अभद्र व्यवहार किया ना ही कोई पर्यवेक्षक ने अभद्र व्यवहार किया है ना ही कोई जिला कार्यक्रम अधिकारी ने यह नया पर्यवेक्षक सुनीता कुर्रे मैडम 6 महीने नहीं हुए हैं अपने पद की रुतबा दिखा रही हैं अपने आप को कलेक्टर समझती हैं मेरा कौन क्या कर सकती है बोलती हैसोमवार को कलेक्टर आफिस जांजगीर गयी थी मंगलवार को मैं अपने केंद्र मोंहदीकला आयी तो , प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक शिक्षक से मैं पूछी ना ही हम किसी मैडम को जानते हैं और नही हम कुछ बोले है . फिर हितग्राही को पूछी मैं तो हितग्राही बोली आप हमें कभी दबाव नहीं डाली हो शिकायत मत करना करके कभी नहीं बोली हो इस प्रकार से मैंने स्पष्टीकरण अपने परियोजना मालखरौदा ऑफिस में दे दिया हूं इन सब बातों से पता चलता है कि हमारे पीछे व्यक्तिगत पर्यवेक्षक लगी हुई है मालखरौदा से जब परियोजना और पर्यवेक्षक निरीक्षण करने आए तो रास्ते में आमनदुला, सकर्रा ,दर्रभाठा ,आड़िल ,नौरंगपु केंद्र पड़ी इन सभी केंद्र में शनिवार को क्यों नहीं किया निरिक्षण डायरेक्ट मोहंदी कला में ही निरीक्षण क्यों किया और स्पष्टीकरण पंजी में अनाप-शनाप क्यों लिख दिया हमारे सकर्रा सेक्टर मालखरोदा में नंबर वन में है,केंद्र मोहंदी कला में सरकार के हर योजना को ईमानदारी से करते हैं हर कार्यक्रम में गांव के पंच सरपंच महिला समूह मितानिन को भी बुलाते हैं मीडिया कॉन्फ्रेंस करवाते हैं प्रचार प्रसार के लिए बड़े अधिकारी को बुलाते हैं बड़े कार्यक्रम के लिए फिर भी सुपरवाइजर हम सभी 29 कार्यकर्ताओं को अपना गुलाम बनाना चाहती हैं अपने इशारों में चलाना चाहती हैं हम यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकते हम अपील करते हैं सभी जनप्रतिनिधि नेता, पुलिस, मीडिया पत्रकार बंधु संगठन वाले को इस पर्यवेक्षक सुनिता कुर्रे , ब्लॉक मालखरौदा,से दूसरे ब्लॉक में ट्रांसफर किया जाए जिला कार्यक्रम अधिकारी इनको बढ़ावा दिया जा रहे हैं पर्यवेक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहे हैं 25 कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के सामने जब बोली तो हमें झूठ ही बोल रहे थे समझ रहे थे इन पर भी विशेष कार्यवाही किया जब हम स्वयं उपस्थित हुए है ,तो कहा से झूठ बोलेंगे। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम ब्लॉक के 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भयानक उग्र आंदोलन करेंगे इनके जिम्मेदार शासन प्रशासन होगी






Leave a Reply