ब्लॉक जैजैपुर /ग्राम कचंदा
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,कैमरामेन नरेश यादव, महेशसिदार ।



नवीन जिला शक्ति के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक जैजैपुर के ग्राम कचंदा में दिनांक 23-7 -2022 दिन शनिवार को हटरी चौक के पास सामुदायिक भवन में कोविड-19 का पहला दूसरा तीसरा डोज लगाया गया उप स्वास्थ केंद्र अधिकारी कामेंद्र ध्रुव एवं ग्राम पंचायत रोजगार सचिव संतोषी चौहान एवं मोहन चंद्रा उपस्थित थे आपको बता दें कि पिछले 2 सालों से केंद्र सरकार की यह योजना कोरोना टिकाकरण का काम चली आ रही है। बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरुक करते रहना चाहिए ।अपने घरों को साफ सफाई रखें क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास होता है अधिक से अधिक कोरोना की टिका लगवाये अपने नजदीकी हॉस्पिटल ,में,अपने गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना की टीका जरूर लगवाएं ताकि आने वाले बीमारी से बच सकें।घर परिवार स्वास्थ्य रह सके ।






Leave a Reply