प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार(राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनिल कुमार टंडन ,धरमदास रात्रे ,डाँ. अनंत कुमार च़ौधरी ,कैमरामेन हितेश कुमार,।

बिलासपुर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन के .चंद्रवंशी ने सक्ती के अधिवक्ता संघ को धन्यवाद दिया स्वागत करने के लिए ,एवं अच्छे उदबोधन दिया ।


न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन के.चंद्रवंशी जी ने अच्छे उदबोधन दिये सक्ती न्यायालय परीषर में
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एन के चंद्रवंशी साहब का अधिवक्ता संघ सक्ती में आत्मीय स्वागत।
वर्तमान समय में न्यायदान न्यायधीशों के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य … एन के चंद्रवंशी न्यायमूर्ति
जुबां जो न कह सके वो अल्फाज समझ लो, दिल में जो है वो सम्मान समझ लो… चितरंजय
सक्ती _ आज अपने अल्प प्रवास पर सक्ती पहुंचे उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एन के चंद्रवंशी साहब अधिवक्ता संघ सक्ती के आग्रह पर न्यायालय परिसर पंहुचने पर अधिवक्ताओं ने जोशीला स्वागत किया।
बिलासपुर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन.के.चंद्रवंशी जी का सक्ती अधिवक्ता संघ ने विशेष स्वागत किया ।
सर्वप्रथम अधिवक्ता संघ की ओर से अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने गुलदस्ता भेंट करते हुए अपने स्वागत भाषण में उनके सक्ती के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया तो वहीं लीलाधर चंद्र ने उन्हें कोमल हृदय व जन हितैषी न्यायाधीश कहा।खिलावन राठौर ने भी बुके भेंट कर स्वागत किया।
न्यायालयीन परिवार की ओर से विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी ने माननीय न्यायमूर्ति से मार्गदर्शन के साथ सदैव आशीर्वाद बनाए रखने निवेदन किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने दिल में जो है वो अल्फाज समझ लो …कविता की पंक्तियों के साथ न्यायमूर्ति का अभिनंदन किया तथा उन्हें सक्ती के न्यायाधीशों के लिए आदर्श बताते हुए कहा कि लॉर्डशिप सक्ती न्यायालय से प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के दायित्व निर्वहन के बाद आज उच्च न्यायालय बिलासपुर में न्यायमूर्ति के रूप में विराजमान है।
न्यायमूर्ति चंद्रवंशी साहब ने वर्तमान न्याय व्यवस्था में न्यायदान न्यायधीशों के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसके लिए हर न्यायाधीश के साथ ही अधिवक्ताओं को अनवरत अध्यनरत रहकर न्यायदान की प्रक्रिया में सतत प्रयत्नशील होना आवश्यक है क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय से हर दिन नए कानून व कानून की नई व्याख्या हमें न्यायदान की राह दिखाती है। उन्होंने सक्ती के अपने कार्यकाल का स्मरण करते हुए कहा कि आप सबका स्नेह व सहयोग से न्यायदान में सफल रहा है फलस्वरूप ईश्वर ने मुझे उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के रूप में सेवा कार्य का अवसर दिया है ।
आज आकस्मिक प्रवास पर उनके आत्मीय स्वागत के अवसर पर न्यायालयीन परिवार के न्यायाधीश गणों के साथ अधिवक्ता परिवार से सतीश जायसवाल, एम रहमान, देवेंद्र निर्मालकर, ऋषिकेश चौबे, शकील मोहम्मद, राकेश रोशन महंत, सुरित चंद्र, दीपक सिंह (हाई कोर्ट), गिरधर जायसवाल, अन्नपूर्णा राठौर, उदय वर्मा, दुर्गा साहू आदि अधिवक्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।






Leave a Reply