ब्लॉक जैजैपुर / ग्राम कचंदा
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,कैमरामेन नरेश यादव ,महेशसिदार 24आज तक लाईव न्यूज ।






ब्लॉक जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कचंदा के बुराई नदी तट पर जय मां खम्भे शवरी मंदिर के पास विराजित नंदेश्वर शिव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार 8 अगस्त को सावन सोमवार के शुभ अवसर पर दूर-दूर से आए हुए शिव भक्तों के द्वारा बुराई नदी से जल लेकर भगवान शिव पर जल अभिषेक किया ।यहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुबह से लेकर शाम तक शिव भक्तों का भीड़ देखने को मिला है और मंदिर के समिति के द्वारा खीर प्रसाद और चाय का व्यवस्था किया गया। इसमें राजू कर्ष, दुलाल कर्ष, अरविंद जलतारे, रोहित सिदार ,संतोष महंत वीरेंद्र केवट पिंटू कर्ष, रामकुमार साहू ,रोहित यादव,, जयप्रकाश कर्ष इन सभी शिव भक्तों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी पुण्य के भागी बने इस मंदिर के वर्तमान पुजारी ताराचंद बाबाजी है, जो हर रोज माता की सेवा में लगे रहते हैं. और प्रत्येक गुरुवार को इस मंदिर में भोगभंडारण प्रसाद वितरण किया जाता है। दूर-दूर से इस मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आते हैं।






Leave a Reply