जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनिल कुमार टडंन, अनंत कुमार चौधरी ,धरमदास रात्रे,कैमरामेन हितेशकुमार।


पूर्व विधायक खिलावन साहु जी ,एवं हाइकोर्ट बिलासपुर के अधिवक्ता ,मानव आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल एवं साथीगण तिरंगा यात्रा निकाल कर भारत माता का सम्मान किया।

बहुत सुंदर शब्दों से हाइकोर्ट के अधिवक्ता चितरंजय पटेल जी ने शुभसंदेश दिये।
भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष के साथ आज तिरंगा यात्रा नगर में निकाली गई जिसमें घर घर से लोग निकल कर यात्रा में शामिल होकर आजादी के 75 वें वर्षगांठ को पूर्व संध्या पर पूरे धूम धाम के साथ मनाया गया।
भारत माता झांकी, स्टेशन रोड से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा नगर के हटरी रोड, बाजार रोड, गौरव पथ होते हुए नगर के मुख्य मार्गों में भ्रमण करते हुए अग्रसेन चौक में आकर विसर्जित हुई।
75 फीट विशाल तिरंगा ध्वज को हाथों में लेकर नगर के हर वर्ग से उत्साही जन नगर की सड़कों पर चल रहे थे तथा आजादी के अमृत उत्सव के खुशी से पूरा नगर सराबोर नजर आ रहा था।
इस तिरंगा यात्रा में राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत प्रोत राजनीतिक , सामाजिक, सांस्कृतिक व शौक्षिक आदि संगठन के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए जिसमें रामअवतार अग्रवाल, प्रीतम गेबल,प्रदीप गुप्ता, चितरंजय पटेल, खिलावन साहू, अनूप अग्रवाल, मांगेराम अग्रवाल, संजय रामचंद्र, अमन डालमिया, धनंजय नामदेव, प्रेम पटेल, रामनरेश यादव, अभिषेक शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, विद्या सीदार, कमलेश जांगड़े, सूर्यप्रकाश, संजय कश्यप, हर्ष देवांगन, राजा सोनी, लखन नामदेव, गोपाल गौतम, ऋषि गोयल, गोविंद देवांगन, राजकमल राठौर, दीपक गुप्ता, रीता पटेल, अनिता यादव, गोविंदा निराला, विजय डालमिया, राजू सराफ, मयंक अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, प्रमेंद्र ठाकुर, कृष्ण गबेल, उदय वर्मा आदि के साथ नगरवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
तिरंगा यात्रा के समापन पर सामूहिक रूप से कल प्रात: 9,30 बजे अग्रसेन चौक में तिरंगा ध्वज फहराने का निर्णय लिया गया जिसमें नगरवासियों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की सफल बनाने का आग्रह किया गया तथा आजादी के अमृत उत्सव की सभी लोगों को बधाईयां दी गई।






Leave a Reply