जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल कुमार टंबन ,कैमरामेन हितेशकुमार ।




सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती में 15अगस्त 2022को तिरंगा झंडा फहराया गया।

ब्रम्हा कुमारी विशवविद्यालय सक्ती में तिरंगा झंडा फहराया गया
आज हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रखर राष्ट वाद की ओर बढ़ रहे हैं यह बात आजादी के ७५ वें वर्षगांठ पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती में विद्यालय के व्यवस्थापक चितरंजय पटेल अधिवक्ता ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा।
इस अवसर पर अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने ध्वज फहराया तो उपस्थित कोषाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने बच्चों के देश का भविष्य बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।
शुभारभ में विद्यालय के भैया बहनों ने घोष के साथ अतिथिगण की अगवानी किया ।पश्चात अभ्यगतों ने सरस्वती माता व भारत माता को पुष्प अर्पित एवम दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया गया। साथ ही सरस्वती वंदना के साथ वंदे मातरम् गायन करते हुए देश भक्ति के नारे लगाए गए।
आज खास बात यह रही कि विद्यालय के इतिहास में पहली बार भारी बरसते पानी में भीगते हुए अभ्यागतो ने राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगा ध्वज फहराया पर वृहद मंचीय कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा और भैया बहनों को मिष्ठान्न वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
भीषण बारिश के बावजूद भैया बहनों के साथ आचार्य परिवार की उपस्थिति राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को प्रगट कर रहा था।






Leave a Reply