जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार(राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंतकुमार चौधरी अनिल कुमार, कैमरामेन हितेशकुमार, नरेश यादव, महेश राम


वृक्षारोपण करते हुए केंद्र की संचालिका बी के तुलसी बहेन ,अधिवक्ता चितरंजय सिहं पटेल एवं साथी गण ।


दादी प्रकाशमणि आजीवन समाज के हर व्यक्ति के जीवन खुशियों से भर कर एकात्म भाव से जीने के लिए प्रेरित करते हुए विश्व बंधुत्व को स्थापित किया इसलिए उनके पुण्य तिथि को विश्व बंधुत्व के दिवस के रूप में मनाया जाता है यह बात बताते हुए अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने सभी से आज स्मृति दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण की सेवा साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने का आग्रह किया।

बिलासपुर हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवं मानव अधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिहं पटेल अच्छे उदबोधन दिया।
आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज सक्ती में विश्व बंधुत्व दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मंचस्थ एल आर जायसवाल ने दादी प्रकाशमणि के स्मृति दिवस पर ओजस्वी कविता के माध्यम से अपने उद्गार प्रगट करते हुए कहा कि दादी प्रकाशमणि को सेवा भाव की प्रतिमूर्ति व शांतिदूत कहा।
राम अवतार अग्रवाल ने संस्था की प्रेरणादायी दादी प्रकाशमणि दादी के स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप मनाते हुए सामाजिक एकता संदेश देने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों के प्रति साधुवाद प्रगट किया।
केंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी तुलसी बहन ने दादी प्रकाशमणि को ममतामय, स्नेहयुक्त, सबकी पालना करने वाली साक्षात सेवा की प्रतिमूर्ति थी जिन्होंने अल्प आयु में ही ब्रह्मा बाबा के आदर्शों को आत्मसात कर सेवा कार्य में करती हुई संपूर्ण विश्व में विश्व बंधुत्व के भाव जगाते हुए ब्रह्माकुमारी संस्था की स्थापना किया।
विमल भाई ने अपने कविता के माध्यम से दादी प्रकाशमणि अपने सेवा भाव व विश्व बंधुत्व कार्य को लेकर विश्व की दादी का खिताब पा लिया।
विजय भाई के द्वारा स्वागत गीत के साथ समापन श्रद्धांजलि गीत गाया तो वहीं कार्यक्रम सफल संचालन सोनू तारक ने किया।
इन पलों में ब्रह्माकुमारी बहन कांति, शकुंतला, विमल, राजेश, राजा आदि की सक्रिय भूमिका रही तथा नगर व ग्रामीण क्षेत्र के भाई बहन की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर अतिथि गणों के द्वारा कल्प तरु अभियान के तहत फलदार पौधों का रोपण किया गया।






Leave a Reply