जिला सक्ती /(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा अमीरकुमार के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल कुमार टंडन ,कैमरामैन हितेशकुमार ,




SDM ias रेना जमील मैडम जी एवं जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल खरे सर के साथ सभी कार्यर्ताओं ,NCCकैडेट सभी मुख्यमंत्री स्वागत किया।

छ.ग.)के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी एवं (छ.ग.) विधानसभा अध्यक्ष डाँ. चरण दास महंत जी के स्वागत जोर शोर से सक्ती वाले ने किया।

हाइकोर्ट के अधिवक्ता एवं मानव अधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल जी एवं तपेश शर्मा पत्रकार एवं साथी गण ।
सक्ती जिला लोकार्पण समारोह में मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर नगर के सामाजिक सांस्कृतिक व अध्यात्मिक संगठनों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
प्रशासन के द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार नगर आगमन पर रोड शो के दरम्यान विभीन्न संगठनों के द्वारा किए जा रहे स्वागत के क्रम में चित्रंजय पटेल की अगुवाई में कचहरी चौक में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग के महेंद्र बरेठ एवम् साथीयों के द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा ऑफिसर्स कालोनी बाराद्वार बस स्टैंड के पास अघरिया समाज के रेशम पटेल, डमरूधर पटेल, अमित पटेल, जितेंद्र बाबा, त्रिलोचन पटेल एवम सामाजिक बंधुओं ने महामाला के साथ स्वागत करते हुए अपने पारंपरिक कृषि औजार नागर (हल) भेंट कर सम्मानित किया। रोड शो में नगर पालिका सीमा के अंतिम पड़ाव


ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय के कार्यकताओं के द्वारा बहुत अच्छे स्वागत किया मुख्यमंत्री जी का आगमन में ।
मुक्तिधाम के पास ब्रम्हाकुमारी बहनों ने दीप प्रज्ज्वलित, महामांला, चंदन तिलक व ईश्वरीय सौगात भेंटकर अध्यात्मिक स्वागत किया जिससे मुख्यमंत्री प्रभावित होकर ब्रह्माकुमारी बहनों को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया। तो वही नगर सीमा से लगे हरेठी में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान के आचार्य पंडित राजेंद्र शर्मा व अन्य पदाधिकारीयों के साथ ही पुजारी पंडित हरनारायण ने मंत्रोच्चार के साथ चंदन तिलक लगाकर अभिनंदन किया। पश्चात गुरुकुल विद्यालय पोरथा के सामने अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ जिला सक्ती के द्वारा अध्यक्ष दुलीचंद साहू व सभी स्कूल संचालकों के द्वारा सम्मान करते हुए जयघोष के साथ महामांला अर्पित कर अभिनंदन किया गया


।
बाराद्वार रोड में ही विभिन्न कर्मचारी व सामाजिक संगठनों ने भी मंच पंडाल बनाकर मुख्य मंत्री जी का स्वागत अभिनंदन किया जिसमें जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे एवम शिक्षा विभाग के कर्मचारी शिक्षक गण , यादव समाज के एन पी गोपाल व साथी, मरार पटेल समाज, वंदना ट्राली के प्रोपाइटर दादू जायसवाल एवम् कर्मचारी, कर्मचारी फेडरेशन के रमेश तिवारी, भोला शंकर तिवारी, राधेलाल भारद्वाज, विजय बहादुर एवम् साथीयों ने पोस्टर धारण कर अभिनंदन किया तो अपने विशिष्ट शैली के साथ शैल पांडे एवम् साथीयों के द्वारा झांकी के साथ स्वागत किया गया।
इस संबध में स्वागत कार्यक्रम को लेकर लगातार सक्रिय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सक्ती जिला बनाने की घोषणा के साथ अस्सी के दशक से की जा रही जिले की मांग को स्वीकार किया और आज उसे मूर्त रूप देने नगर आगमन पर उनका सम्मान स्वाभाविक व लाजिमी है और इसी तारतम्य में हम सभी संगठन के लोग मिलकर स्व स्फूर्त पंडाल व स्वागत द्वार बना भेंट व सौगात के साथ स्वागत कर उत्साहित है और आशा है कि मुख्यमंत्री इस नवीन जिले को अपने कार्यकाल में ही समोचीत संसाधन उपलब्ध कराते हुए सशक्त व समृद्ध जिला के रूप में स्थापित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के निर्देश व सक्ती एस डी एम रेना जमील (आई ए एस) के मार्गदर्शन व आग्रह पर सभी संगठनों ने रोड शो को भव्य बनाने के लिए भारी उत्साह का प्रदर्शन किया जिसमें प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग एवम नगर प्रशासन की भी सराहनीय भूमिका रही।






Leave a Reply