जिला सक्ती /(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा अमीरकुमार के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल टंडन, धरमदास रात्रे कैमरामेन हितेशकुमार

जिला सक्ती नया ( SP)एम.आर.अहिरे सर को सभी पत्रकारों ने फूलों से स्वागत किया।

SP)कार्यालय के सामने जिला सक्ती के पत्रकार बंधूओ (SDOP) तस्लीम आरिफ सर के साथ।



आम जनताओं के शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने बेहतर पुलिसिंग देने अवैध कामों पर लगाम लगाने की बात कही एसपी एम आर अहिरे ने
सक्ती जिले के पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे के द्वारा कार्यालय में प्रेस वार्ता पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने जिले के थाना, चौकी प्रभारियों अधिकारियों की बैठक लेकर सभी को कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंचता है उस पर त्वरित कार्रवाई करें और पीड़ित पक्ष को हर संभव सहयोग करें पीड़ित पक्ष से किसी प्रकार का भेदभाव ना कर उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए बेहतर पुलिसिंग का परिचय दे एसपी एम आर अहिरे ने कहा कि नवीन जिला सक्ति बना है और हमें पत्रकारों एवं आम जनताओं से सहयोग चाहिए ताकि पुलिस को सहयोग प्राप्त हो और क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिल सके ताकि छेत्र में जुआ-सट्टा, अवैध शराब, एनडीपीएस मादक द्रव्य गुंडे-बदमाशों आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने में सहयोग मील सके आहिरे द्वारा चर्चा करते हुए पत्रकारों से भेंट मुलाकात कर पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा एडिशनल एसपी

जनता से लेकर पत्रकार सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखेंगे (एसपी)ने कहा और गांव ,स्कूल, में जाकर कानून संबंधित जानकारी देंगे।




गायत्री सिंह ने चर्चा में कहा कि पीड़ित व्यक्तियों की शिकायत पर थानों मे तत्काल कार्यवाही की जाएगी और किसी भी प्रकार की अगर परेशानी है तो वह सीधे हमसे संपर्क कर सकते गायत्री सिंह के द्वारा दुर्घटना जन्य स्थानों पर फोकस पुलिसिंग पर खास जोर दिया। उन्होंने लोगों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर आम जनता से अच्छा व्यवहार करने की बात कही। इसके अलावा दुर्घटना जन्य जगहों को चिहिंत कर ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था एवं प्रॉपर लाइट, स्टॉपर एवं नगर के आम जनता ओं को प्रेस वार्ता के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों के घर में सी सी टीवी कैमरे हैं एक कैमरा अपने मुख्य द्वार पर लगाएं ताकि होने वाले अपराध की जानकारी मिल सके ताकि पुलिस लोगों का सहयोग कर सके पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे उप पुलिस अधीक्षक का पत्रकार संघ सक्ती के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया






Leave a Reply