जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा अमीरकुमार के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल कुमार टंडन, कैमरामेन हितेशकुमार ।

नवीन जिला सक्ती के प्रथम जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने 16सितंबर को जिलाकोट का शुभारंभ किया।


हाईकोर्ट अधिवक्ता एवं मानव आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिहं पटेल

बिलसापुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल जी ने बताया की जिलाकोट के शुभारंभ 16सितंबर से होगया है अब कार्य तेजी से बढ़ेगा।
नवीन जिला सक्ती के कलेक्ट्रेट में प्रथम जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना के न्यायालय की शुरुवात हुई । आज न्यायालय में कुल ८ प्रकरण सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई थी जिसमें केवल एक प्रकरण में पक्षकार हाजिर रहे जिसे पुन:अंतिम तर्क हेतु नियत किया गया शेष सभी प्रकरणों में पक्षकारों को नोटिस प्रेषित करने हेतु आदेश पत्र लिखी गई।
इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता चित्रंजय पटेल, उदय वर्मा, अनिल साहू, विनोद अग्रवाल आदि ने कलेक्टर से आग्रह किया कि सुनवाई के लिए सूचीबद्ध प्रकरणों की सूची पक्षकारों व अधिवक्तागण को सूचनार्थ एक दिवस पूर्व एस डी एम न्यायालय सक्ती अथवा सोसल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जावे जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्हें इस दिशा में समुचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने आगे बताया कि कलेक्टर कोर्ट के बाद ही अपर कलेक्टर के प्रकरणों को भी इसी तरह सूचीबद्ध कर शीघ्र सुनवाई में लिया जावेगा।






Leave a Reply