जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर( राजा)अमीरकुमार के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,धरमदास रात्रे ,अनिल टंडन ,कैमरामैन हितेशकुमार ।


ब्रम्हा कुमारी बी.के तुलसी संचालिका द्वारा जिला सक्ती के (SP)एम आर .आहिरे सर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

SP) पुलिस अधीक्षक ,एम.आर.आहिरे के साथ हाईकोर्ट अधिवक्ता व मानव अधिकर आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिंह पटेल जी ।
तनाव भरे जिंदगी में ब्रह्माकुमारी सेंटर शांति का केंद्र है, यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज सक्ती में नव रात्रि के सप्तमी तिथि पर चैतन्य देवियों की भव्य झांकी के पूजन के अवसर पर एम आर आहिरे पुलिस अधीक्षक सक्ती ने कहा।
ज्ञात हो की ब्रम्हाकुमारिज के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर नगर के शक्ति कुंज केंद्र सक्ती में चैतन्य देवियों की झांकी लगाई गई हैं जिसमें संचालिका ब्रह्माकुमारी तुलसी बहन के सान्निध्य में पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल के द्वारा परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलन किया गया।


पश्चात मंत्रोच्चार व पूजन के साथ चैतन्य देवियों की सामुहिक आरती व पूजन की गई जिसमें ब्रह्माकुमारी बहन मधु, कांति के साथ ही भाई विमल, राजेश, नरेश, देव, राजा, सोनू तारक आदि के साथ नगर के साथ गांव से आए सभी भाई बहनों ने पूजा में शामिल होकर चैतन्य देवियों का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा ब्रह्मा कुमारी बहनों के द्वारा अभ्यागतों का ईश्वरीय वरदान भेंट कर सम्मान किया गया।
आज मां दुर्गा के विभिन्न रूपों के साथ ज्ञान गंगा आदि देवियों की चैतन्य झांकी बहुत सुंदर छटा सबको लुभा रहा था ।
नगर के बाराद्वार रोड में मुक्तिधाम के सामने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज सक्ती में ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा निशुल्क सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से अनवरत करीब २५ वर्षों से लोगों को जीवन में सुख शांति व समृद्धि की रहस्य बताई जा रही है।






Leave a Reply