जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार (राजा) के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी, अनिल कुमार टंडन, कैमरामैन हितेशकुमार।

प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव को फूलो से स्वागत किया साथ ही समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।हाई कोर्ट के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल एवं सभी कार्यकर्ता द्वारा।

उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल जी ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बारे में अच्छे स्वागत के साथ जानकारी दिये।

अधिवक्ताओं से मिल कर प्रसन्नता महसूस हो रही है क्योंकि इससे पूर्व मैं स्वयं वकालत का व्यवसाय करता रहा हूं यह उद्गार भारतीय जनता पार्टी के नव पदासीन प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने व्यक्त करते हुए अपने सम्मान के लिए अधिवक्ताओं के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष साव के पद धारण करने के बाद प्रथम नगर आगमन पर सक्ती जिला के अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय बिलासपुर के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल के अगुवाई में आज उनसे भेंट कर उन्हे बधाई देते हुए उनका गरिमामय वातावरण में भव्य स्वागत किया। इस अवसर चितरंजय पटेल ने साव के जीवनी पर स्वरचित कविता के पंक्तियों के साथ उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए बताया कि एक वकील को प्रदेशाध्यक्ष पाकर अधिवक्तागण गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। साथ ही पटेल सहित सभी अधिवक्ताओं ने उनके आगामी प्रवास पर अधिवक्ताओं का आतिथ्य स्वीकार करने का आग्रह किया जिसे प्रदेशाध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार किया। आज अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल के साथ जिला अधिवक्ता संघ के सचिव उदय वर्मा, उपाध्यक्ष मुन्ना पटेल, पूर्व उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा राठौर, पूर्व सचिव सुरीत चंद्रा, कमल साहू, प्रेम पटेल, आरती पांडे आदि अधिवक्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।






Leave a Reply