जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीर राजा के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी ,अनिल टंडन, कैमरामेन हितेश कुमार।


जिला सक्ती के (SP) पुलिस अधिक्षक एम।आर.आहिरे ने अच्छे उदबोधन दिया ।आमर शहीदों को याद करते हुए।

बिलसापुर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता व मानवाधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल जी ।
मुझे तोड़ लेना वनमाली ! उस पथ पर देना फेंक! मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ पर जाते हों वीर अनेक …पुष्प की अभिलाषा के इन पंक्तियों के साथ सक्ती जिला पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने आज जिला पुलिस बल द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के याद में शहीद मनोहर चंद्रा, दीपक भारद्वाज, मनोज कुमार बरेठ, अजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित यशवंत कुमार सारथी विशेष न्यायाधीश ने अपने स्वरचित कविता के पंक्तियों को समर्पित करते हुए सैल्यूट किया।
अमर शहीदों को याद किये एवं सभी श्रधांजलि अरपित किया कार्यक्रम में शहीद दिपक भारद्वाज के पिता राधेलाल भारद्वाज जी शामिल हुआ।
मुख्य अतिथि जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना ने दीपक भारद्वाज के माता के साथ गुजारे पलों का स्मरण कर शहीदों का नमन करते हुए उनके परिवार के साथ प्रशासन हमेशा साथ खड़े होने की बात कही।
शहीद दीपक भारद्वाज के पिता राधेलाल भारद्वाज ने अपने पुत्र शहादत के पलों को याद करते हुए जिला पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज से पुलिस के प्रति सम्मान भाव बरतने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम संतोष महंत व उनके साथियों ने देशभक्ति गीतों से जोरदार समा बांधा कि लोग झूमते रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बलराम साहू, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रद्धा सिंह, जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के द्वारा छत्तीसगढ महतारी के साथ शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वय बी एस खूंटियां, तस्लीम आरिफ के साथ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल, मन मोहन प्रताप सिंह तहसीलदार, बी एल खरे जिला शिक्षा अधिकारी, राकेश द्विवेदी एस डी ओ पी डब्लू डी की गरिमामय उपस्थिति रही।






Leave a Reply