जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी अनिल टंडन, कैमरामेन हितेश कुमार ,


जिला कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ,एसपी एम.आर.अहिरे, हाइकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल जी जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल.खरे.आदि अधिकारी दोड़ लगाये।
आजादी के बाद देशी रियासतों का विलीनीकरण कर राष्ट्रीय एकता का भाव जगाने वाले देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर प्रशासन की ओर से एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम वक्ता के रूप में एम आर आहिरे ने उपस्थित जनों से राष्ट्रीय एकता को सर्वोपरि मानते हुए देश के लिए सदा समर्पित रहने की बात कही तो वहीं अपने उद्बोधन में जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना ने विद्यार्थियों व आम नागरिकों से जिंदगी के हर दौड़ में धैर्य व एकता के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए संकल्प लेने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला खेल विभाग के द्वारा सद्भावना कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला व पुलिस प्रशासन प्रतिभागी रह कर रोमांचक खेल का बेहतर प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर लकड़ा, उप जिलाधीश पंकज दाहिरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तस्लीम आरिफ के साथ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल, मन मोहन प्रताप सिंह तहसीलदार,शिव कुमार डडसेना नायब तहसीलदार, बी एल खरे जिला शिक्षा अधिकारी, राकेश द्विवेदी एस डी ओ (पी डब्लू डी), सौरव तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, प्रभारी खेल अधिकारी हरी पटेल, रक्षित निरीक्षक सिद्धार्थ शुक्ला, कोतवाली निरीक्षक कमल किशोर महतो, विजय डालमिया(चेंबर ऑफ कॉमर्स), महबूब खान, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर व मीडिया के साथियों की गरिमामय उपस्थिति रही।






Leave a Reply