जिला कोरबा (छ.ग.)
5नवंबर 2022 दिन शनिवार
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार(राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,रिपोर्टर प्रकाश यादव,कैमरामैन नरेश यादव, देवेंद्र सामले ।

हाईकोर्ट के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल द्वारा 24आज तक के मिडिया साथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


बिलसापुर हाईकोर्ट अधिवक्ता एवं मानवाधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिंह पटेल जी ने महानिदेशक भारतीय जनसंचार संस्थान के दिल्ली प्रो.संजय द्विवेदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इंदिरा स्टेडियम के राजीव ऑडिटोरियम के मंच में समृद्ध व सशक्त समाज के निर्माण में मीडिया एवम् हमारा योगदान विषय पर आयोजित व्याख्यान माला को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी विमला दीदी ने कहा कि मीडिया के लोग स्वस्थ स्वच्छ मन से समझ के साथ सत्य का समर्थन करें तो निश्चित रूप से समाज का सही विकास होगा।
प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव ने बताया कि मीडिया की समाज की स्वीकार्यता के लिए मीडिया का साथियों का परिमार्जन अपरिहार्य है क्योंकि मीडिया के साथी भी समाज के ही अंग हैं और दिन प्रतिदिन उनके खबरों से समाज प्रभावित अथवा दु:प्रभावित होती है।





नगर निगम कोरबा के सभापति श्याम सुंदर सोनी ने अपने उद्बोधन में समृद्ध एवम् सशक्त समाज के निर्माण के ब्रम्हाकुमारिज का प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि बहनों ने मीडिया को साथ लेकर इस विषय पर व्याख्यान के माध्यम से समोचित प्रयत्न किया है ।
बादशाह तो मैं कहीं कभी बन सकता हूं, पर तेरे की नगरी में हुकूमत का मजा ही कुछ और है…डा संजय द्विवेदी
मुख्य अतिथि मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सशक्त समाज के निर्माण में हर जाति, वर्ग के व्यक्ति की अपनी महती जवाबदारी है पर वर्तमान में इन दायित्वों में कमी आई है उसके लिए चिंतन जरूरी है और ब्रम्हाकुमारिज ने यह प्रयास किया है जिसके लिए संस्था साधुवाद की पात्र है।
मुख्य वक्ता भारतीय जन संचार संस्थान, दिल्ली के महानिदेशक प्रो संजय द्विवेदी ने कहा कि समग्र समाज के विकास अवधारणा से ही समृद्ध एवम् सशक्त समाज का निर्माण संभव है पर इसके लिए समाज के आध्यात्मिक करण की आवश्यकता है तो वहीं मीडिया का सामाजिकीकरण की आवश्यकता है। साथ ही परिवारों को संस्कारित किए जाने की महती आवश्यकता है।
इस व्याख्यान माला के अवसर पर सक्ती जिला के पत्रकार साथियों के द्वारा अपने पुराने साथी मुख्य वक्ता प्रो संजय द्विवेदी का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने स्वरचित अभिनंदन पत्र भेंट किया।
इस कार्यक्रम में कोरबा अंचल के विभिन्न स्थानों के साथ ही सक्ती जिले से सुभाष अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, सुशील अग्रवाल, योम लहरे, हलधर रात्र, राजा अमीर, अनंत चौधरी, उदय मधुकर, अजय अग्रवाल, नरेश यादव, प्रकाश यादव, प्रसून राठौर, नारायण राठौर आदि पत्रकार उपस्थित रह कर पत्रकारिता के मूल भावना को सुन समझ करआत्मसात किया।






Leave a Reply