जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीर राजा के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी ,अनिल टंडन, कैमरामैन हितेशकुमार ।


कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा की शाम तूर्री धाम में हजारों दीपों के प्रज्जवलन के साथ शिव जी व गंगा जी की भव्य आरती का आयोजन
देश _ प्रदेश के पर्यटन नक्शे में तूर्री धाम को समुचित स्थान व सम्मान दिलाने अंचलवासियों का अभिनव प्रयास
आतिश बाजी व रोशनी के साथ दीपोत्सव की ड्रोन से हुई सूटिंग

हजारों की संख्या में तूर्री धाम में श्रद्धालुओं आकर मनोकामना पूरी किया
पूरे क्षेत्र दीपक से जगमगा उठा ।
बहुत ही सुंदर आरती गीत के साथ हाइकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल जी साथ ही पुलिस अधीक्षक( SP) एम.आर. आहिरे अच्छे शिव जी एवं गंगा जी की भब्य आरती किया ।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की नगरी तुर्री धाम में आज शान ६ बजे गंगा आरती व शिव जी की भव्य आरती व पूजन के साथ भंडारा का आयोजन सक्ती नगरवासियों के द्वारा किया गया।
देवों की दिवाली के नाम से भोलेनाथ की नगरी में प्रथम बार आयोजित दीप महोत्सव में हजारों दीपों के प्रज्जवलन व भव्य दर्शन के साथ शिव जी व गंगा जी आरती की गई जिसमें सक्तीबाराद्वार नगर के अलावा आसपास के ग्रामिणजनों की भारी उपस्थिति ने मेला का रूप ले लिया था।

जिला सक्ती पुलिस अधीक्षक( SP)एम.आर.आहिरे जी,एवं बिलसापुर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंंह पटेल जी कार्यक्रम में सामील हुये।
सहस्त्र दीपों की रोशनी नदी के जल में पड़ने से जल पर दीपों की छाया हवन कुंड से निकली ज्वाला सी प्रतीत हो रही थी मानों पानी में आग लगी हो। तूर्री धाम की पावन धरा में इस प्रकार के प्रथम आयोजन को सफल बनाने में मां महामाया दुर्गा उत्सव समिति , गौ सेवा समिति शक्ति , मां चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति शक्ति , गायत्री परिवार शक्ति के सान्निध्य में सक्तीबाराद्वार नगर व ग्राम तूर्री के लोग सपरिवार उत्साह के साथ लगे हुए थे।
आयोजन समिति के संदीप अग्रवाल (सोनू महाकाल) , दीपक अग्रवाल( श्रीशैलम ) , श्याम सुंदर अग्रवाल (चंद्रपुर पदयात्रा समिति ), विकास अग्रवाल बंटी ,अनमोल गर्ग , प्रथम गर्ग, मयंक सिंह ठाकुर , सोमेश सोनी (गौ सेवा समिति ) अमन राठौर, विजय अग्रवाल (गायत्री परिवार शक्ति),हिमांशु सिंघल (सूरजभान) व पत्रकार संघ के सचिव तपेश शर्मा के आग्रह पर मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, चितरंजय पटेल अधिवक्ता उच्च न्यायालय, सिद्धेश्वरी सिंह आदि अतिथियों के साथ आयोजकों ने सपरिवार दीप प्रज्वलन, पूजन व आरती किया।
इन पलों में पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि तुर्री पवित्र व मनोरम स्थल है जहां आने पर अदभुत शांति की अनुभूति होती है जिसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है।
अधिवक्ता चितरंजय ने आयोजकों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त किया कि शीघ्र सभी अंचल वासियों व शासन के प्रयास से शीघ्र यह धाम देश_प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर नजर आएगा। नवीन जिला सक्ती के धार्मिक व पर्यटन स्थल तूर्री में आज हजारों दीपों की रोशनी से नदी के जल के साथ ही मंदिरों के शिखर भी जगमगा रहे थे जिसे आयोजन समिति ने ड्रोन कैमरा के माध्यम से सूटिंग
करवाया है ताकि अधिक से अधिक लोग आज के मनभावन पर्व की विशिष्ट छटा का दीदार कर सकें।






Leave a Reply