जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरराजा के साथ जिला रिपोर्टर अनिल टंडन अनंत कुमार चौधरी कैमरामैन हितेशकुमार।

जिला सक्ती के कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना जी ने कलेक्ट्रेट के सभागार में विशेष सभी अधिकारियों की समय सीमा की बैठक ली ।
कलेक्टर श्री नुपूर राशि पन्ना ने ली समय-सीमा की बैठक
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत गोधन खरीदी दर कम होने के कारण पूछा और उसे जल्द से जल्द निराकरण करने के दिए निर्देश
सक्ती 09 नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट के सभागार कक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों से हाट बाज़ार का निरक्षण करने कहा। साथ जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 86 गोठानो के माध्यम से हो रहे गोधन न्याय योजना के तहत खरीदी की जानकारी सीईओ से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से गोधन खरीदी दर कम होने के कारण पूछा और उसे जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ प्रतिदिन रिपोर्ट उपब्लध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में संचालित गौठानों स्व-सहायता द्वारा निर्मित बाड़ी की जानकारी ली तथा बाड़ी से जुड़े सभी जानकारियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजनता से प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें। ताकि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर में सभी विभागीय कार्यालयों में लंबित प्रकारणों की जानकारी ली तथा समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम हसन में आत्मानंद स्कूल और सामुदायिक भवन की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने काशीराम स्कूल निर्माण के बारे में जानकारी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चन्द्रपुर में मरीन ड्राइव के निर्माण की जानकारी लेते हुए शीघ्र करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विगत दिवस भेंट मुलाकात अभियान के दौरान डभरा में मुख्यमंत्री द्वारा खेल मैदान की घोषणा की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, धान खरीदी निर्माण, जल जीवन मिशन, रिपा, हाट बाजार क्लीनिक योजना, सीमार्ट, धन्वंतरी योजना, कृषि, नरवा के कार्य, मनरेगा, लोक सेवा गारंटी, राजीव युवा मितान क्लब, निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, सहित अन्य योजनाओं का भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीओ, तहसीलदार, सीएमओ, सीएमएचओ, सीडीपीओ, डीईओ, सीईओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।






Leave a Reply