प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, अनिल टंडंन कैमरमेन हितेशकुमार।

बिलासपुर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता .एवं मानव आधिकारआयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिंह पटेल जी।

जब अघरिया अपने अभिमान को त्याग सामाजिक बंधुत्व व एकता के साथ अपनों के हित के लिए प्रयत्नशील हो तब वह अपने परिश्रम व निष्ठा के बल पर सफलता के हर मंजिल को पा सकता है यह उद्गार उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने अघरिया धाम लैडा के पावन धरा में आयोजित महासभा शताब्दी समारोह के मंच पर व्यक्त करते हुए अपने जोशीले अंदाज में सामाजिक बंधुओं से पूर्व की तरह उड़ीसा में अपना विधायक चुनने हेतु संकल्प लेने का आग्रह किया।
आज समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि एवम् अतिथि के रूप में बेबाक अंदाज में बात रखते हुए पदाधिकारियों से कहा कि सरल व सहज अंदाज में समाज में अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के सुख दुख में सहभागी बनें तभी समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।
आज समापन अवसर पर अतिथि चित्रंजय के साथ उड़ीसा के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश नायक, महासचिव दिलीप, युवा नेता यशवंत, सुबोध पटेल, सुभाष चंद, दीनबंधु बालंगीर, पूर्व अध्यक्ष गंगाधर, प्यारी मोहन, सुदीप पटेल, जयंती,कल्याणी, स्नेहलता, प्रभासिनी आदि मंचासीन लोगों ने समाज के विभिन्न प्रतिभाओं व दानदाताओं का प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि 1921 में प्रथम बार अघारिया धाम लैडा में बाल्केश्वर व ब्रजमोहन गौंटिया ने अघरिया समाज को संगठित व उनके विकास के चिंतन को लेकर महासभा का अयोजन किया था जिसके सौ वर्ष पूरे होने पर त्रिदिवसीय शताब्दी महासभा आयोजित की गई थी जिसमें पूरे देश से विभीन्न स्थानों से अघरिया बंधुओं ने शिरकत कर लैडा धाम को विकसित करने के साथ सामाज के सर्वांगीण विकास पर चिंतन किया।






Leave a Reply