जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार(राजा) के साथ जिला रिपोर्टर अनिल टंडन धरमदास रात्रे,कैमरामैन हितेशकुमार ।

जिला सक्ती के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिहं मुख्य अतिथि ने राज भाषा छत्तीसगढ़ी का सम्मान किया और कही विदेशी भी छत्तीसगढ़ी भाषा का सम्मान करते है।

बिलासपुर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं मानव आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिहं पटेल जी ने राज भाषा छत्तीसगढ़ी का सम्मान किया।
जिला सक्ती के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिहं ने छत्तीसगढ़ी राज भाषा का सम्मान करते हुए अच्छी उदबोधन दिया साथ ही अपने भाषा को बोलने और पहचानने के लिए प्रेरित किया।
मैं छत्तीसगढ़ के बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ के पुलिस अधिकारी बन आज तुहार आघू खड़े हंव, तेकर सेती कहत हों तुमन घलो मेहनत करके बड़े अधिकारी बन सकत हव… गायत्री सिंह ए एस पी
देशवासियों के साथ विदेशी भी छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा लगाते हावे…चितरंजय पटेल अधिवक्ता
मैं छत्तीसगढ़ के बेटी हंव अऊ गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ के आज आप मन के बीच पुलिस अधिकारी बनके आज खड़े हंव, तेकर सेती कहत हों तुमन घलो मेहनत करके बड़े अधिकारी बन सकत हव, यह बात आज छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह ने वसुंधरा स्कूल जेठा में मुख्य अतिथि के आसंदी से कहते हुए सभी को बधाई दिया।
उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनों से अपने तेज तर्रार अंदाज में पूरे मनोबल से छत्तीसगढ़ी भाषा को सम्मान देते हुए निजी बोलचाल में भी छत्तीसगढ़ी भाषा के उपयोग की बात कही। उन्होंने आगे बताया कि अब देशवासी क्या? विदेशी भी सम्मान से छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा बुलंद का रहे हैं।
इस अवसर पर ग्राम जेठा की सरपंच चंपा चंद्रा, पत्रकार ओम लहरे, प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने संबोधन दिया तो वहीं जिला पत्रकार संघ सक्ती के सचिव तपेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शकील के साथ विद्यालय परिवार व ग्राम वसियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम शुभारभ अभ्यगतों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पूजन व अतिथि अभिनंदन के साथ हुआ तो वहीं समापन पर राज गीत अरपा पैरी के सामुहिक गान किया गया।
विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी लोक व स्वागत गीत की भव्य प्रस्तुति से आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। साथ ही मुख्य अतिथि से केरियर को लेकर निजी जानकारी हासिल करके विद्यार्थी अपने आपको लाभान्वित महसूस कर रहे थे।






Leave a Reply