
जिला सक्ती न्यायालय के विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी जी को हाईकोर्ट के अधिवक्ता चितरंजय सिहं पटैल ने जन्मदिन की बधाई एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । साथ हीं विशेश फास्ट ट्रैक के अधिवक्ता राकेश रोशन महंत जी

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,हर ग़म से आप अन्जान रहे,जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी,हमेशा आपके पास वो इंसान रहे, इन पंक्तियों के द्वारा अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी को जन्मदिवस की बधाई दिया।
आज वसुंधरा हायर सेकंडरी स्कूल, जेठा में एड्स दिवस पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर व आनंद मेला में मुख्य अतिथि की आसंदी से विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी ने विद्यार्थियों सहित उपस्थित लोगों को अपने चिर परिचित शैली में कानून की जानकारी देते हुए बच्चों को पढ़ लिखकर उच्च पदों पर आसीन होने की कामना की। साथ ही उन्होंने भारतीय संविधान व छत्तीसगढ़ महतारी के गौरव को आत्मसात करने का आग्रह किया।
शिविर को अधिवक्ता राकेश रोशन महंत,अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के अध्यक्ष दुलीचंद साहू व श्रीमती चंपादेवी चंद्रा ने भी संबोधित किया तो वहीं विद्यालय के संचालक पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने स्वागत भाषण किया। इन पलों में विद्यालय के बच्चों व अतिथियों ने न्यायाधीश यशवंत सारथी के जन्मोत्सव का पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य मंगल कामनाएं की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पूजन व सरस्वती वंदना से हुई तथा समापन पर सभी उपस्थितजनों ने राजगीत अरपा पैरी का सामूहिक गान किया। इन पलों में पत्रकार संघ के सचिव तपेश शर्मा, अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के सचिव सरोज महंत, पत्रकार योम लहरे, प्रसन्न राठौर, नारायण राठौर व स्वास्थय विभाग के विनोद राठौर, आंगन बाड़ी_ मितानिन, पंचायत पदाधिकारी गण के साथ विद्यालय परिवार व अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति रही तथा सभी ने बच्चों द्वारा बनाए गए पकवानों का आनंद लिया।






Leave a Reply