जिला सक्ती *छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनिल टंडन ,अनंत कुमार चौधरी कैमरामैन हितेशकुमार ।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पदाधिकारियों द्वारा 10दिसंबर 2022को मानव अधिकार दिवस मनाया गया ।
जब कोई मजबूर इंसान नही पाता है अधिकार,
तब उसका अधिकार दिलाने उठ खड़ा होता मानवाधिकार, यह उद्घोष करते हुए मानव अधिकार एवम् सामाजिक न्याय आयोग के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष उच्च न्यायालय के अधिवता चितरंजय पटेल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय जागरूकता सम्मेलन में आयोग के पदाधिकारियों के साथ उपस्थित लोगों को इंसानियत के लिए कुछ कर गुजरने हेतु आह्वान किया गया।इस अवसर पर संगठन के विस्तार पर वृहद चर्चा करते हुए आगामी जिला स्तरीय बैठक ग्राम परसाडीह (जैजैपुर) में १८ दिसंबर रविवार को गुरु घासीदास जयंती पर रखा गया जिसमें नवीन सदस्यों को सदस्यता दिलाने के साथ ही सदस्यता नवीनीकरण की कार्यवाही की जावेगी। जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक स्तरीय समितियों के गठन के बाद जिला स्तरीय समिति का पुनर्गठन व विस्तार किया जाएगा ताकि नवीन जिले में आयोग के गतिविधियों में सक्रियता आएगी। आज मानव अधिकार दिवस पर प्रदेश महासचिव कृष्णा महाराज के साथ जिले के पदाधिकारी रेवती नंदन पटेल, प्रेमलाल गबेल, फागूलाल, महेंद्र कर्ष, कांता यादव के साथ ही विभिन्न स्थानों से आयोग के कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।






Leave a Reply