जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे रुखसाना महेश कैमरामैन रामकिशन चंद्रा नरेश यादव महेश सिदार शिवा यादव।

सक्ती जिला (नेता प्रतिपक्ष व सक्ती विधायक डॉ.चरणदास महंत अपने विधानसभा क्षेत्र सक्ती में लगातार अपने कार्यकर्ताओं को विशेष दायित्व सौंप रहे हैं। इस क्रम में नेता प्रतिपक्ष व सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम परसदा खुर्द निवासी सत्यप्रकाश महंत को सक्ती जिला अंतर्गत उप पंजीयक कार्यालय में होने वाले बैठकों में अपनी अनुपस्थिति में शामिल होने उन्हें अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस आशय का पत्र नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने सत्य प्रकाश महंत को बीते दिनों अपनी सक्ती प्रवास के दौरान दिया है। इधर सत्य प्रकाश महंत ने मीडिया से बातचीत में अपनी इस नयी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाने की बात कहते हुए इसके लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट किया है। गौरतलब हो कि परसदा खुर्द निवासी सत्यप्रकाश महंत कांग्रेस व डॉ चरणदास महंत के निष्ठावान सिपाहियों में से हैं। जो 1994 में जनपद सदस्य, परसदा खुर्द का दो बार सरपंच, 2006-07 में सहकारी समिति सोंठी के अध्यक्ष भी रहे हैं। वहीं वर्तमान में महंत समाज के सक्ती जिलाध्यक्ष भी हैं तथा कांग्रेस पार्टी में भी संगठन में अहम् पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
फोटो (नं 1)संलग्न ।






Leave a Reply