जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी सुनिता कुर्रे रुखसाना महेश कैमरामैन रामकिशन चंद्रा नरेश यादव शिवा यादव।

सक्ती जिला।। भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज सक्ती ब्लाक ईकाई ने बुधवार, 6 नवंबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दामाखेड़ा में अपने आराध्य श्री प्रकाश मुनि नाम साहब तथा कबीर आश्रम दामाखेड़ा परिसर के हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही किए जाने प्रशासन से मांग की है। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष सरोज मंहत, अडगंवा केन्द्र अध्यक्ष लक्ष्मण दास महंत, निर्मल दास महंत, सुखीदास महंत, दुर्गेश दास महंत, कृष्ण दास महंत, प्रवक्ता के डी महंत, संतदास, सहनदास सहित भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज सक्ती ब्लाक ईकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष सरोज महंत सहित भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि हम सब कबीर पंथियों के आस्था के केन्द्र कबीर आश्रम दामाखेड़ा के नवोदित वंशाचार्य हुज़ूर उदित मुनि नाम साहब तथा कबीर आश्रम दामाखेड़ा में हुए हमले से हम सब व हमारा समाज व्यथित हैं। आज ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से हमलावर दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग शासन प्रशासन से करते हैं। इस मौके पर भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के पदाधिकारियों ने यह भी मांग किया कि दामाखेड़ा कबीर आश्रम परिसर के समीप पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की भी मांग की है ताकि भविष्य में आने इस तरह कीघटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए।
फोटो ( नं 2) संलग्न।






Leave a Reply