जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी कैमरामैन रामकिशन चंद्रा ,शिवा यादव ,नरेश यादव ,महेश सिदार।


जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत शासकीय भूमि पर प्राइवेट स्कूल
सक्ती जिला के ग्राम पंचायत सेंदुरस में नाला किनारे सेंदुरस-डोंगिया मार्ग पर शासकीय भूमि जिसका खसरा न.449/1 एवं रकबा 1.8380 हेक्टेयर करीब 4.54 एकड़ जमीन है जिस जमीन की कीमत करोड़ों में है लगभग 9 करोड़ की करीब जिस जमीन पर समीद खान द्वारा अवैध कब्जा करके निजी स्कूल अरुणोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंदुरस संचालित किया जा रहा है जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती से किया गया तथा स्कूल की मान्यता रद्द, स्कूल के अबतक की आय- व्यय की जाँच ,स्कूल संचालक समीद खान के चल-अचल बेनामी संपत्ति की मांग एवं शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग भी की गई है।






Leave a Reply