जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी,सुनिता कुर्रे, रुखसाना महेश जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, शिवा यादव, नरेश यादव, महेश सिदार।

भाजपा ने बाबा साहब डॉ अंबेडकर का सदा ही सम्मान किया है : श्रीमती कमलेश जांगड़े सांसद
नावापारा खुर्द में गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुईं सांसद
सक्ती जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े शीतकालीन सत्र की समाप्ति पश्चात घर वापस लौटते ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनता के बीच फिर से सक्रिय हो गईं हैं। इस क्रम में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े 23 दिसंबर,सोमवार को सक्ती विधानसभा क्षेत्र के गांव नावापारा खुर्द में आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह के आयोजन में शामिल हुईं। इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी के मनखे-मनखे एक बरोबर के सतनाम विचारधारा से समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा, सत्य , अहिंसा व मैत्री का भाव बलवती होता है।सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने बाबा साहब डॉ अंबेडकर पर अपनी पार्टी की बात रखते हुए कहा कि भाजपा ने सदा ही बाबा साहब डॉ अंबेडकर का सम्मान किया है। अपमान तो कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब का किया है। अब यही कांग्रेस पार्टी अब अंबेडकर हितैषी होने का ढोंग रचा रही है। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला प्रवक्ता उदय मधुकर ने बताया कि बाबा गुरू घासीदास जी ने समाज की बेहतरी के लिए शिक्षा प्राप्ति का अधिकार, भूमि का मालिकाना हक तथा स्वास्थ्य सुरक्षा का हक के लिए संघर्ष किया था। जिला मीडिया प्रभारी योम प्रकाश लहरे ने लोगों से बाबा गुरू घासीदास जी के सतनाम विचारधारा को सच्चे मन से आत्मसात कर जीवन जीने की बात कही। इस मौके पर कार्यक्रम को ब्लाक अध्यक्ष अमर सिंह जांगड़े, युवा प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष पुरूषोत्तम खुंटे, प्रो रामरतन खुंटे, अमृत रात्रे, रोहित यादव, इंजीनियर कुलदीप जायसवाल सहित अन्य अभ्यागतों ने भी संबोधित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में कैलाश खुंटे, प्रीतम खुंटे, आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सुबरता खुंटे, कुछ आंचल खुंटे, मिनी खुंटे, धानी खुंटे, प्रीति खुंटे, चंद्रिका बघेल, लक्ष्मी खुंटे, सोनम खुंटे, ललिता निर्मल सोनवानी, गायत्री खुंटे सहित नावापारा खुर्द ग्रामवासियों सहित सर्व समाज का योगदान रहा।
।






Leave a Reply