जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर (राजा) अमीरकुमार के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,24आज तक लाइव न्यूज एवं वेब पोर्टल


S.D.M रेना जमील ने न्यायाधीश को रंग गुलाल लगायी

S.D.M. रेना जमील IAS मैडमजी ने देशवासियों को रंग पंचमी होली की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।
सक्ती- अधिवक्ता संघ, सक्ती में धूल पंचमी पर होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ
कार्यक्रम का शुभांरभ कृष्ण आराधना एव् अतिथियों को गुलाल व टोपी पहना कर किया गया!
इस उत्सव में अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे, विशेष न्यायाधीश श्रीमान यशवंत सारथी, न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री राजेश्वरी सूर्यवंशी, न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री भारती कुलदीप के साथ ही अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिगंबर चौबे, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ।
इस अवसर पर न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ढोल नगाड़े एव्ं फाग गीत के साथ नाचते गाते झूमते अधिवक्ता गण रंग गुलाल से सराबोर नजर आ रहे थे।
अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अपने शब्दो में लोगों को धूल पंचमी को आपसी सद्भाव का पर्व बताते हुए लोगों को की बधाई दिया!
अधिवक्ता संघ के सचिव उदय वर्मा ने सभी लोगों को गुलाल तिलक लगा कर अभिनंदन किया!
अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने फाग गीत गाकर धूल पंचमी की बेला पर अपनी भावनाएं व्यक्त की।
न्यायिक दंडाधिकारी भारती कुलदीप,
न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री राजेश्वरी सूर्यवंशी, विशेष न्यायाधीश श्री यशवंत सारथी, अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे ने अपने उद्गार व्यक्त करते सबको रंग पंचमी की बधाई दिया!

सक्ती अधिवक्ता संघ ने बाजा गाजा के साथ रंग पचंमी को मनाया गया

विशेष न्यायाधीश यशंवत सारथी एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिहं पटेल
इस अवसर पर दादु चंद्रा, के के देवांगन, महेश अग्रवाल, भेषज दुबे, ऋषि चौबे, अलीम खां के फाग गीतों का आनंद लेते हुये अधिवक्ता बंधुओं के साथ नगर बंधुओं के साथ मीडिया के लोगों की काफी संख्या में उपस्थिति से कार्यक्रम गरिमा मय वातावरण में संपन्न हुआ।






Leave a Reply