जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,सुनिता कुर्रे ,,रुखसाना महेश ,जिला कैमरामैन शिवा यादव ,नरेश यादव महेश सिदार।


महाशिवरात्रि पर्व पर दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय में बच्चो द्वारा संगीत दिखाया एवं बिलासपुर से डा.बी.एस चावला एवं उनके धरम पत्नी मिसेज चावला एवं संरक्षक जसवीर चावला मुलाकात किये। संस्था के अध्यक्ष विंदेश्वरी आदि


जिला सक्ती – दिनांक 26/02/25 बुधवार को छत्तीसगढ़ सर्व दिव्यांग कल्याण संघ पंजीयन क्रमांक 3889 समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय सक्ती के नेत्रहीन बालक, बालिकाओं से मिलने, बिलासपुर P/ GEC डॉ. बी. एस. चावला एवं उनके धरम पत्नी मिसेज चावला तथा संस्था के संरक्षक श्री जसवीर सिंह चावला मुलाकात किये। महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व में विद्यालय के कर्मचारी श्री लखेश्वर दुबे द्वारा भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई। इस पावन पर्व में अतिथियों द्वारा विद्यालय का सम्पूर्ण निरीक्षण किया गया। एवम् बच्चो के साथ भोजन प्राप्त किए तथा गीत, संगीत का आनंद उठाए। समिति एवं संस्था के पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण के कार्यों को सराहा और आशीर्वाद प्रदान किए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गण के स्वागत उद्बोधन संस्था के अध्यक्ष श्री मति विंदेश्वरी आदिले , संचालक एवं संस्थापक श्री जसवंत आदिले, श्री हरजीत सिंग जी के उपस्थित में सम्पन्न हुआ। संस्था में बच्चों को सभी प्रकार के गीत संगीत सिखाया जाता है , संस्था के अध्यक्ष विंदेश्वरी आदिले जी हर प्रकार से बच्चों को प्रेरणा देती है, सभी की सहायता मदत करती है , सभी की आदर सम्मान करती है, सभी की सहयोग करने में पिछे नहीं हटती है, सभी संस्था के पदाधिकारी मिलकर बच्चों को अच्छे ज्ञान देते हैं,हर कार्य में आगे करते हैं, प्रेरणा देते हैं।






Leave a Reply