जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी (संपादक) राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे, रुखसाना महेश, कैमरामैन शिवा यादव,नरेश यादव ,महेश सिदार।




जिला सक्ती -विषय अंतर्गत है कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार नवनिर्वाचित ग्राम सरपंच पंचगण का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिला सक्ती के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरौदा ग्राम पंचायत मालखरौदा में 3 मार्च 2025 को दोपहर 1:00 बजे नवनिर्वाचित सरपंच पंचगण का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया




ग्राम पंचायत सचिव वेदराम साहू द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच सावित्री रंजीत अजगल्ले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।





जिसमें ग्राम पंचायत सचिव वेदराम साहू के मुख्य नेतृत्व में नवनिर्वाचित सरपंच सावित्री रंजीत अजगल्ले के साथ सभी नए पंचगण -शीत कुमार,अंत कुमारी सोनवानी, रत्ना भारद्वाज ,वीमला मिरी , रविन्द्र रात्रे, गुरूचरन कुर्रे, प्रमोद बंजारे, यमुना कुर्रे, उर्मिला सिदार, कुशमा बाई साहू, अनुप अग्रवाल,महेशवरी बंजारे, माधुरी जयसवाल, मधुसूदन, विष्णु कर्ष,पदमा कर्ष, तारकेश्वर , सभी मिलकर शपथ ग्रहण किया सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पूजा अर्चना कर फूल माला से अर्पण किया और सभी पंचगण सरपंच महापुरुषों को नमन प्रणाम करके शपथ ग्रहण किया



नवनिर्वाचित सरपंच सावित्री रंजीत अजगल्ले के साथ सभी पंचगण शपथ ग्रहण के बाद पंचायत कार्यालय में प्रवेश किया।

सरपंच सावित्री रंजीत अजगल्ले के द्वारा नवनिर्वाचित पंच प्रमोद बंजारे प्रमाण पत्रों से सम्मानित हुआ।







नवनिर्वाचित सरपंच सावित्री रंजीत अजगल्ले जी ने कहा, धन्यवाद देती हू मेरे ग्राम के देवतुल्य माता पिता भाई बहन बुजुर्ग सियान, मिडिया पत्रकार के समान करती हूं, मुझे सरपंच में जिताये है,हम गांव के निश्चित विकास करायेंगे।
प्रेस वार्ता में नवनिर्वाचित सरपंच सावित्री रंजीत अजगल्ले ने कहा मैं धन्यवाद देती हूं मेरे ग्राम के देव तुल्य माता-पिता भाई-बहन बुजुर्ग सियान आए हुए अतिथियों और मिडिया पत्रकारों को नमन करती हूं सम्मान करती हूं जो मुझे आप सभी ने सरपंच बनाये हो मैं गांव की विकास करुंगी जनता की सेवा करूंगी एवं


सरपंच प्रतिनिधि रंजीत अजगल्ले ने कहा मैं आप सभी माता-पिता भाई बहन पत्रकारों को धन्यवाद सम्मान करता हूं हमें सरपंच बनाए हम गांव की हर प्रकार से विकास कराएंगे गांव गली सड़क सभी का विकास करेंगे प्रधानमंत्री मोदी जी की सपनों को साकार करेंगे एवं
सचिव वेदराम साहू ने प्रेस वार्ता कहा में शासन की निर्देशानुसार हमने ग्राम सचिव का दायित्व निभाते हुए नवनिर्वाचित सरपंच पंचगण का शपथ समारोह में सरपंच पंचगण को शपथ दिलाकर ग्राम की विकास के लिए आभार व्यक्त किया, सभी ने सपथ ग्रहण किया, हम ग्राम पंचायत क्षेत्र की भीतर स्वच्छता बनाए रखना ,केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याण योजना के क्रियान्वयन में अपनी सर्वोत्तम क्षमता से विधिसम्मत कार्य करेंगे ,पर्यावरण एवं जल संग्रहण के कार्यों सहित कुपोषण मुक्ति अभियान में सक्रिय सहयोग करेंगे, अपने पद में रहते हुए कोई भी ऐसा कृत्य नहीं करेंगे जिसे ग्राम पंचायत की प्रतिष्ठा एवं गोपनीयता भंग हो सके।






Leave a Reply