जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे,रुखसाना महेश,मिनू सिदार,कैमरामैन शिवा यादव।

जिला इकाई सक्ती के क्रांतिकारी शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं का निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर सचिव, शिक्षा संचालक महोदय के नाम से 21 मार्च को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमे प्रमुख माँगे निम्न है ….
१) शिक्षक पंचायत संवर्ग के रूप में अपनी निष्ठापूर्वक सेवाएँ राज्य के विद्यालयों में लम्बे समय तक दिये अथक संघर्ष एवं आंदोलन में शहादत के बाद स्कूल शिक्षा विभाग में सन 2018 में तत्कालीन राज्य शासन ने ऐतिहासिक फैसला कर संविलियन किया परन्तु पूर्ण सेवाकाल की गणना नियुक्ति तिथि से नहीं किया जा रहा है जिससे पूर्णतः पेंशन पदोन्नति कर्मोन्नति जैसे महत्वपूर्ण अधिकार से वंचित हो रहे है।
अतः प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवाकाल की गणना करते हुये समस्त लाभ प्रदान करने की मांग की गई।
2) राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग में प्राचार्य ब्याख्याता के पदों पर पदोन्नति प्रक्रियाधीन है जिसको आरक्षण रोस्टर के साथ पदोन्नति किया जावे।जिससे आरक्षित वर्ग अनु जाति अनु जन जाति के कर्मचारी अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित न हो जिससे माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस. एल.पी. डायरी नंबर 5555/2025 में दिये गये निर्णय का परिपालन किया जावे ।
पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर का पालन न होना संवैधानिक अधिकारों के हनन की श्रेणी में आता है
अतः प्रक्रियाधीन पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर का पालन किया जावे।
3) छत्तीसगढ़ राज्य में 3000 बीएड धारी नियुक्त शिक्षकों को सेवा से पृथक किया गया निर्णय आदेश बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं खेदजनक है।चुंकि उनकी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट से एक निर्णय पारित हुआ जिससे छत्तीसगढ़ के बीएड धारी सहायक शिक्षकों को प्रभावित होना पड़ा।अतः छत्तीसगढ़ शासन ऐतिहासिक निर्णय लेकर तत्काल सेवा से पृथक सहायक शिक्षकों की सेवा वापसी की मांग की गई ।
4)स्थानांतरण ट्राइबल से शिक्षा विभाग एवं शिक्षा विभाग से ट्राइबल का खुला एवं आपसी स्थानांतरण पर रोक हटाकर नवीन स्थानांतरण नीति के स्पष्ट प्रावधान किया जावे,साथ ही दोनों में आपसी स्थानांतरण का स्पष्ट प्रावधान पूर्व में लागू था उसे पुनः लागू किया जावे।
5) राज्य के समस्त दिव्यांग शिक्षकों का देय दिव्यांग भत्ता बहुत कम है अतः दिव्यांग भत्ता में वृद्धि करने का मांग की गई!
6) सहायक शिक्षकों का लंबित वेतन विसंगति की मांगो का यथाशीघ्र निराकरण करने की मांग की गई।
7) शिक्षिका सोना साहू मामले में माननीय हाईकोर्ट एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट से पारित निर्णय अनुसार राज्य के समस्त शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने का आदेश यथाशीघ्र जारी कर समस्त लाभ दिया जावे।
8)डी.एड धारी शिक्षक /व्याख्याता को भी व्याख्याता /प्राचार्य में पदोन्नति का लाभ दिया जावे।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने शिक्षकों की गंभीर मांगों पर संवेदना रखते हुये ऐतिहासिक निर्णय कर उपरोक्त सभी मांगों का निराकरण करने की माँग किया है
जिसमे सक्ती जिला के क्रांतिकारी जिलाअध्यक्ष विजय कुमार खूंटे,देव भारद्वाज (जिला सचिव),लोकेश बघेल(ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर) , वेदप्रकाश दिवाकर(जिला प्रवक्ता),प्रदीप पंकज(जिला संगठन सचिव),कैलाश कुर्रे जिला उपाध्यक्ष) एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्तिथि में ज्ञापन सौपा गया।






Leave a Reply