जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, सुनिता कुर्रे ,रुखसाना महेश कैमरामैन शिवा यादव,नरेश यादव, महेश सिदार।
सक्ती में स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति उद्यान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन


पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत,जी
सक्ती ।। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जननायक स्व. बिसाहू दास महंत के 101 वीं जयंती के मौके पर 1 अप्रैल, मंगलवार को सक्ती नगर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन मौके पर अपने स्व. बाबू जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत विशेष रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र सक्ती पहुंचे हुए थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने सक्ती में हटरी रोड स्थित स्व. बिसाहू दास महंत उद्यान में स्थापित स्व बिसाहू दास महंत के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर अपने बाबू जी को याद करते हुए डॉ चरणदास महंत ने कहा कि मैं राजनीति में नहीं आना चाहता था। मैंने तो अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए शासकीय नौकरी ज्वाइन कर लिया था पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह से प्रेरणा लेकर अपने बाबू जी के अधूरे सपने साकार करने राजनीति में आया था। उनके सपने पूरे करने प्रयासरत हूं जो कि आजीवन चलते रहेगी। मेरे लिए यह सौभाग्य व खुशी की बात है कि आप सब बाबू जी को याद कर रहे हैं। पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि बाबू जी की सोंच थी कि हर खेत को पानी तथा हर हाथ को काम मिले, हम भले ही समृद्ध ना हो पर हमारी आने वाली पीढ़ी जरूर समृद्ध हो ऐसे मानवतावादी सोच को उन्होंने फलीभूत करने का कार्य किया। पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा ने कहा कि स्व बिसाहू दास महंत सच्चे कबीर पंथी थे । वे अपने जनहितैषी कार्यों के वजह से वे आज भी जनसाधारण के दिलों में जिंदा हैं। इसके पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने सक्ती पहुंचने पर हरेठी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, पुलिस थाना सक्ती के समीप सिद्ध हनुमान मंदिर तथा महामाई मंदिर में पहुंच पूजा-अर्चना किया और क्षेत्रवासियों के खुशहाली व समृद्धि के लिए मंगलकामना किया। इस मौके पर ठा. गुलजार सिंह, त्रिलोकचंद जायसवाल, गिरधर जायसवाल, दिगंबर चौबे, साधेश्वर गबेल, आनंद अग्रवाल, उगेन्द्र अग्रवाल, पिंटू ठाकुर, महबूब खान, ईश्वर लोधी, भुरू अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, सुभाष देवांगन, राइस किंग खुंटे, रश्मि गबेल, अमित राठौर , सुदेश शर्मा, सहस राम कर्ष, कन्हैया कंवर, जिला पंचायत सदस्य सरोज डनसेना, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतु-ऋषि राय, उपाध्यक्ष बंशी खांडे, जनपद सदस्य ज्ञानिक खांडे, सत्य प्रकाश महंत, पूर्व विधायक चैन सिंह सामले,राजीव जायसवाल , विजय सूर्यवंशी, अशोक यादव , उषा कंवर, दिल साय कंवर, अमर सिंह राठिया, शांति लहरे, सुनीता श्रीवास, अलका जायसवाल, विशाल जांगड़े, शेखर कंवर, सावित्री गबेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसीजनों की उपस्थिति रही।






Leave a Reply