जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी सुनिता कुर्रे रुखसाना महेश कैमरामैन शिवा यादव नरेश यादव महेश सिदार।

जिला बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत विभिन्न पदो पर भर्ती हेतु अपात्र सुची जारी 30मई 2025तक दावा आपत्ति आमंत्रित।
क्रा.म.बा.वि./ICPS/2024.25
जिला बाल संरक्षण इकाई सक्ती- jjB CWC के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु पत्र अपात्र सूची दावा आपत्ति हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ति द्वारा जारी किया गया है पत्र /अपात्र की संलग्न सूची एक सप्ताह का समय देने का निर्णय समिति के द्वारा लिया गया है दावा आपत्ति दिनांक 30 -5- 2025 शाम 5:30 तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रिपा भवन लवसरा रोड जेठा जिला सक्ती छत्तीसगढ़ में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं ,पात्र अपात्र की सूची तैयार करते समय अनुभव के अंक केवल संलग्न अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर प्रावधिक रूप से दिए गए हैं ,जिन आवेदक द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न किए गए हैं वह चयन प्रक्रिया के आगामी चरण हेतु अनुभव के समर्थन में निम्न अनुसार दस्तावेज तैयार रखेंगे प्राप्त मासिक वेतन या मानदेय के सत्यापन हेतु बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट, पे स्लिप वाउचर की स्वप्रमाणित छाया प्रति माह प्राप्त वेतन को हाईलाइट करके एवं बैंक पासबुक बैंक स्टेटमेंट , पे स्लिप वाउचर की मूल प्रति ये दस्तावेज प्रस्तुत न करने की दशा में अनुभव का अंग नहीं दिया जाएगा एवं लिखित परीक्षा कौशल परीक्षा साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जाएगा टिप जिला बाल संरक्षण इकाई CWC jjB के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा साक्षात्कार दिनांक 04,05,06,07 जून 2025 को संभावित है। भर्ती संबंधित समस्त सूचना सक्ती- जिले के शासकीय वेबसाइट https://sakti .cg.gov.in/पर जारी की जाएगी अतः आवेदक नियमित रूप से इस वेबसाइट का अवलोकन करते रहे
क्रा./म.बा.वि./ICPS/2024-25
प्रतिलिपि -संचालक महोदय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर के ओर सादर सुचनार्थ। कलेक्टर महोदय जिला सक्ती छत्तीसगढ़ की ओर सादर सुचनार्थ। जिला जनसंपर्क अधिकारी जनसंपर्क विभाग जिला सक्ति छत्तीसगढ़ की ओर सूचनार्थ एवं समाचार पत्रों में निशुल्क प्रकाशन हेतु सूचनार्थ। जिला सुचना विज्ञान अधिकारी, एन आई सी.सक्ती को शासकीय वेबसाइट में अपलोड करने हेतु प्रेषित। कार्यालय कलेक्टर एवं विभागीय सूचना पटल पर चस्पा करने हेतु
(सुधाकर बोदले जिला महिला बाल विकास अधिकारी जिला सक्ती-23-05-2025






Leave a Reply