जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी,सुनिता कुर्रे, रुखसाना महेश, कैमरामैन शिवा यादव नरेश यादव महेश सिदार।


राजभवन रायपुर में आयोजित राज्यपाल पुरस्कार अलंकरण समारोह 2025 में शासकीय हाई स्कूल परसदा खुर्द विकासखंड सक्ति के 9 स्काउट एवं गाइड को भारत स्काउट्स एवं गाइडस के राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा वर्ष 2024-25 में सफल होने पर आज 26 मई 2025 को राजभवन रायपुर में महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। भारत स्काउट गाइड जिला संघ सक्ति के जिला संरक्षक जिला कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो तथा जिला पदेन कमिशनर जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति व जिला मुख्य आयुक्त सक्ति श्री अंकित अग्रवाल जी ने सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनायें दी।


राजभवन में पुरस्कृत 4 स्काउट्स युवराज पटेल, रोहन, लक्की सिदार, पुष्कर तथा 5 गाइडस् हिमांशी सिदार, लिलीमा सिदार, महिमा सिंह सिदार , तन्नू बरेठ, सोनिया सिदार ने 3 वर्षों के कड़े परिश्रम व लगन के साथ अपने प्रशिक्षक व यूनिट लीडर श्रीमती कमला दपी गवेल(प्री एएलटी गाइड )तथा श्री सुरेन्द्र कुमार सिदार(हिमालय वुड़ बैज स्काउट) के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए सफलता अर्जित किया। स्काउटिंग के विभिन्न विषयों तथा जीवन कौशल पर आधारित 7 दिवसीय शिविर में लिखित, प्रायोगिक, मौखिक तीनों माध्यम से कड़े परीक्षा के पश्चात् राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को महामहिम राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र तथा बोर्ड परीक्षा में 10 अंक का लाभ मिला है।इन बच्चों ने जिले में राज्यपाल पुरस्कृत प्रथम स्काउट्स एवं गाइड बन कर पूर्ण जिले को गौरवान्वित किया है। जिला संघ सक्ति के समस्त पदाधिकारीयों व सदस्यों द्वारा तथा विद्यालय प्राचार्य तथा समस्त स्टॉफ ने बच्चों को बधाई देते हुए शुभकामनायें प्रेषित किया।
राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित इन सभी बच्चों के लिए परसदा खुर्द गांव के समस्त जन प्रतिनिधियों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।






Leave a Reply