• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
24 Aaj Tak Live News

24 Aaj Tak Live News

सबसे तेज ख़बर

  • HOME
  • छत्तीसगढ़
  • मालखरौदा
  • सक्ति
  • डभरा
  • जैजैपुर
  • जांजगीर चाम्पा
  • News

सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के कनकबीरा में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आकर शासकीय हाईस्कूल परिसर के पास आकर अपनी चौपाल लगाई योजना की जानकारी लेते हुए सीधा जनता से बात किया।

May 29, 2025 by Amir Raja Banjare

जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़

प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर वेंकटेश्वर मनहर की खास रिपोर्ट

अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र में आपके बीच आकर परिवार सा महसूस कर रहा हूँ: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम कनकबीरा में उतरा मुख्यमंत्री का उड़नखटोला

सीएम साय ने पूर्व विधायक शमशेर सिंह सहित आम ग्रामीणों से आत्मीयता के साथ किया संवाद

लात नाला में पुलिया निर्माण, मंगलभवन, कन्या छात्रावास और पंचायत भवन की घोषणा की

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 27 मई 2025/ सुशासन तिहार के अंतिम चरण अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय हेलीकॉप्टर से सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के ग्राम कनकबीरा में उतरे। उन्होंने शासकीय हाईस्कूल परिसर के पास गुलमोहर पेड़ के नीचे अपनी चौपाल लगाई और योजनाओं की जानकारी लेते हुए आम ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आप लोगों से मिलने का अवसर मिला। आप लोगो ने मुझे 3 बार इस क्षेत्र से सांसद चुना। आज आप सभी से मिलकर खुद को परिवार के बीच होने जैसा महसूस कर रहा हूँ।

 मुख्यमंत्री श्री साय ने सुशासन तिहार की सार्थकता को बताते हुए कहा कि पहले चरण में आवेदन लेने के पश्चात दूसरे चरण में लिए गए आवेदन पर कार्यवाही की गई। अब तीसरे चरण में सुशासन तिहार के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सरकार आपके गाँव में आई है। हमने बीते डेढ़ वर्षों में राज्य के लोगों के हित में कार्य किया है। सुशासन तिहार एक तरह से हमारा रिपोर्ट कार्ड भी है और हमारी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का आंकलन करने का अवसर भी है। इसके माध्यम से हम योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति भी जान रहे हैं। हमारे अलावा मंत्री, सांसद, विधायक और मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सुशासन तिहार में शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के समय सभी गरीबो के लिए मुफ्त में और 1 रुपया में अनाज की व्यवस्था की गई। किसी को भूखे पेट नहीं सोने दिया गया। हमारी सरकार गरीबो का सम्पूर्ण ख्याल रखती है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत किए गए सभी वादों को पूरा किया है। सरकार ने शपथ लेते ही अगले दिन से केबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद को आवास दिया जाएगा। आवास प्लस में जिनका नाम है उनको भी आवास दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने किसानों का वादा पूरा कर 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का निर्णय लिया। दो वर्ष से बकाया धान बोनस राशि भी दी। उन्होंने कहा कि 70 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वन्दन योजना की राशि उनके खाते में देकर आर्थिक समृद्धि और महिला सशक्तिकरण का द्वार खोला। इस योजना से जो वंचित है उन हितग्राहियों का नाम भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले हितग्राहियों के हित में निर्णय लेते हुए प्रति मानक बोरा की राशि 4 हजार से 5500 रुपये किया गया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रामलला दर्शन योजना प्रारंभ कर हितग्राहियों को रामलला का दर्शन कराया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बड़े-बुजुर्गों की इच्छाओं को पूरा करने के उद्देश्य से बन्द हुई मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को प्रारंभ किया है। इस योजना से तीर्थ यात्रा के इच्छुक परिवार अपने पसंद के अन्य तीर्थ स्थल का लाभ उठा पाएंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 24 अप्रैल से ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र प्रारंभ की है। इस योजना से सभी ग्राम पंचायत जुड़ेंगे और ग्रामीणों को गाँव में ही बैंक जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अटल डिजिटल सेवा केंद्र में किसी भी योजना के हितग्राहियों को राशि निकालने में सुविधा होगी। किसी को बैंक नहीं जाना पड़ेगा। अभी 1460 पंचायत में यह प्रारंभ की गई है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के सारे रास्ते बंद कर रही है। उन्होंने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री के साथ सरकार ने नामांतरण की प्रक्रिया को भी बहुत सरल किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पीएससी भर्ती की गड़बड़ी की जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही की है। आने वाले दिनों में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीकों से नई भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देश को विकास की राह में आगे ले जाना चाहते हैं। राज्य में पारदर्शी सरकार के साथ सुशासन स्थापित करना चाहते हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक केरा बाई मनहर, सत्ताधारी दल के नेता ज्योति पटेल, टीकाराम, संतोष चौहान, जगन्नाथ केशरवानी, दीनानाथ खूंटे, अजेश अग्रवाल, रामकुमार थूरिया, अजय गोपाल, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, कलेक्टर श्री डॉ संजय कन्नौजे, एसपी श्री आंजनेय वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं में कोई पैसा, सिफारिश नहीं चलेगा। यहां तक की मेरा सिफारिश भी नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने गाँव में बिजली की स्थिति, राशन दुकान में खाद्यान्न वितरण, महतारी वन्दन योजना के हितग्राही से राशि प्राप्त होने की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने किसानों को धान के अलावा मक्का, उडद,मूँग सहित अन्य लाभकारी फसल लेने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि धान के फसल में ज्यादा पानी लगता है। गर्मी के दिनों में बिजली की मांग भी बढ़ जाती है। इसलिए किसान अन्य फसल भी लें।

नाला में पुलिया, मंगल भवन,कन्या छात्रावास और पंचायत भवन की घोषणा की

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कनकबीरा में ग्रामीणों से संवाद के साथ ग्रामीणों की मांग पर कनकबीरा के आश्रित ग्राम नरगीखोल लात नाला पर पुलिया निर्माण, कनकबीरा में मंगल भवन निर्माण,कन्या छात्रावास और गोड़म में पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की।

सारंगढ़ के पूर्व विधायक को अपने पास बिठाया

ग्राम कनकबीरा में औचक निरीक्षण पर आए प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय ने जब गुलमोहर पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद प्रारंभ किया तो उनकी नजर नीचे बैठे सारंगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक श्री शमशेर सिंह पर पड़ी। उन्होंने बड़े ही आत्मीयता के साथ मिलते हुए उन्हें अपने पास बुलाया और कुर्सी देकर पास बिठाया। पूर्व विधायक श्री शमशेर सिंह से बातचीत कर मुख्यमंत्री ने हालचाल भी जानी। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह क्षेत्र में समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं और मंदिर भी बनवाया है।

85 वर्षीय भागीरथी साहू को भेंट किया अपना साफा

ग्राम कनकबीरा में हेलीकॉप्टर उतरते देख लाठी के सहारे मुख्यमंत्री के चौपाल तक आए 85 साल के भागीरथी साहू भले ही भीड़ में मुख्यमंत्री को बोलते हुए देख नहीं पा रहे थे, वे उनको पूरी तन्मयता के साथ सुन रहे थे। चौपाल में संवाद खत्म होते ही मुख्यमंत्री श्री साय ने जब भागीरथी साहू से भेंट की तो उन्होंने अपना हाल-चाल बताया। मुख्यमंत्री ने कंधे पर हाथ रखकर बहुत ही स्नेह के साथ भागीरथी से मुलाक़ात की। जाते-जाते मुख्यमंत्री ने अपने गले से साफा उतारकर भागीरथी साहू के गले में पहनाकर सम्मान प्रकट किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्रामीणों को की-रिंग भी भेंट की।

अउ टीकाराम तबियत ठीक हे : सीएम साय

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम कनकबीरा में अचानक पहुँचे मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ी में संवाद किया। गांव के टीकाराम से तबियत के बारे में जानकारी लेते हुए ने सीएम साय पूछा “अउ टीकाराम तबियत ठीक हे”।

मंदिर दर्शन

मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय सड़क मार्ग से रायगढ़ जाते समय कनकबीरा में विंध्यवासिनी माता मंदिर में माँ का दर्शन किया और छत्तीसगढ़ के उन्नति की कामना की।

Filed Under: News

Latest Related News

ग्राम मालखरौदा में घर घर युवा बच्चे छेर छेरा मांगकर दान पुण्य त्योहार को धुम धाम से मनाया गया सरपंच सावित्री रंजीत अजगल्ले जी ने छेर छेरा त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दिया
प्रगतिशील (छ.ग.)सतनामी समाज के युवा जिलाध्यक्ष भीषम देव भारती को बड़े रामनामी मेला नंदेली ग्राम में अतिथि सम्मानित किया गया।
प्रगतिशील (छ.ग.)सतनामी समाज के युवा जिलाध्यक्ष भीषम देव भारती ने छेर छेरा दान पुण्य त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिया।
जिला पंचायत सिवो वासु जैन सर के मुख्य आतिथ्य में एनआरएलएम अंतर्गत जेंडर रिसोर्स सेंटर, संगवारी अधिकार केंद्र का हुआ उद्घाटन
जिला दिव्यांग संघ जांजगीर-चांपा के द्वारा जिले में पहली बार समाज कल्याण विभाग के द्वारा पैरा कब्बड्डी का आयोजन किया गया जिसमे सक्ति जिला के खिलाड़ी दुसरा विजेता बना
सांसद कमलेश जांगड़े जी के मुख्य आतिथ्य में सक्ती नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 1 में हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरू घासीदास जयंती

About Amir Raja Banjare

24 आजतक लाइव न्यूज़ प्रदेश रिपोर्टर

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

LATEST NEWS

ग्राम मालखरौदा में घर घर युवा बच्चे छेर छेरा मांगकर दान पुण्य त्योहार को धुम धाम से मनाया गया सरपंच सावित्री रंजीत अजगल्ले जी ने छेर छेरा त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दिया

प्रगतिशील (छ.ग.)सतनामी समाज के युवा जिलाध्यक्ष भीषम देव भारती को बड़े रामनामी मेला नंदेली ग्राम में अतिथि सम्मानित किया गया।

प्रगतिशील (छ.ग.)सतनामी समाज के युवा जिलाध्यक्ष भीषम देव भारती ने छेर छेरा दान पुण्य त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिया।

जिला पंचायत सिवो वासु जैन सर के मुख्य आतिथ्य में एनआरएलएम अंतर्गत जेंडर रिसोर्स सेंटर, संगवारी अधिकार केंद्र का हुआ उद्घाटन

जिला दिव्यांग संघ जांजगीर-चांपा के द्वारा जिले में पहली बार समाज कल्याण विभाग के द्वारा पैरा कब्बड्डी का आयोजन किया गया जिसमे सक्ति जिला के खिलाड़ी दुसरा विजेता बना

सांसद कमलेश जांगड़े जी के मुख्य आतिथ्य में सक्ती नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 1 में हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरू घासीदास जयंती

Footer

About

आजतक लाइव न्यूज़ भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड न्यूज़ पोर्टल है,
UDYAM-CG-06-0005007

Categories

Facebook WhatsApp Twitter Instagram Telegram

© 2026 · 24aajtaklive · Log in