जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ जिला रिपोर्टर श्रद्धा बर्मन सुनीता कुर्रे रुखसाना महेश मिनू सिदार रिपोर्टर शिवा यादव।

सक्ती जिला -आप जिस प्रदेश मे रहते हो, जीविकापार्जन करते हो उस स्थान की लोककलां संस्कृति परम्पराओ का न केवल पालन करना चाहिये बल्कि उनके प्रचार/प्रसार मे भी अपना भरपूर योगदान देना चाहिये इस बात पर खरे उतर रहे है – छ.ग. पुलिस जिला सक्ती मे पदस्थ निरीक्षक वाय.एन.शर्मा – प्रदेश मे यातायात नियमो के पालन मे लोगो की रूचि पैदा हो इस उद्देश्य से भी श्री शर्मा द्वारा सीट बेल्ट/हेलमेट को लेकर बेहतरीन एड फिल्म बनायी है। लोगो की धर्म के प्रति आस्था मे वृद्धि हो इस उद्देश्य से गणेश जी, मातारानी के सुन्दर भजन को अपनी आवाज व अभिनय के साथ एल्बम के माध्यम से लोगो के बीच प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त लोगो मे छत्तीसगढ़ी भाषा के लोक गीत के प्रति आकर्षण बनाये रखने, छ.ग. की लोक कलां एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य अपनी मधुर आवाज मे 3 लोक गीत प्रस्तुत किये, जो यूट्यूब चैनल YN ALBUM मे लोगो द्वारा काफी पसंद किये जा रहे है। सक्ती जिले में प्राकृतिक रूप से खूबसूरत नजारो को भी वाय.एन.शर्मा ने छोटी-छोटी रील्स के माध्यम से प्रदर्शित किया है जो काश्मीर के वादियो का एहसास दिलाती है। पुलिस के समर्पित सेवा के साथ-साथ प्रदेश की लोककलां संस्कृति व यातायात नियमो के प्रति जनजागरण के उद्देश्य से आपके प्रयास सराहनीय है।






Leave a Reply