जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ जिला रिपोर्टर श्रद्धा बर्मन रुखसाना महेश मिनू सिदार सुनीता कुर्रे संभाग रिपोर्टर शिवा यादव।




जिलासक्ती (छत्तीसगढ़)।
संत रामपाल महाराज जी के पावन सान्निध्य में संचालित रजि. नं. 1170 मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) की ओर से आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन दिनांक 14 दिसंबर 2025 को स्थान – सिंघरा, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) में किया गया।


इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर स्वच्छ भारत का निर्माण करना रहा। सत्संग के माध्यम से नशामुक्ति, दहेज प्रथा, आडंबरपूर्ण विवाह, भ्रूण हत्या एवं अन्य सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जनजागरूकता का संदेश दिया गया।


कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें संत रामपाल महाराज जी के नियमों के अनुसार मात्र 17 मिनट में विवाह का आयोजन किया गया। यह विवाह पूर्णतः सादगीपूर्ण, बिना दहेज, बिना फिजूलखर्ची और बिना किसी आडंबर के संपन्न हुआ, जिससे समाज को सरल, संस्कारित और कुरीतिमुक्त विवाह प्रणाली अपनाने की प्रेरणा मिली।
आयोजकों ने बताया कि संत रामपाल महाराज जी के तत्वज्ञान से प्रेरित होकर देशभर में इस प्रकार के सादे और समयबद्ध विवाह संपन्न हो रहे हैं, जिससे आर्थिक बोझ कम होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिल रहा है।
ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अपील की गई कि वे ऐसे आध्यात्मिक व सामाजिक सुधार के कार्यक्रमों में भाग लेकर समाज को सकारात्मक दिशा देने में सहयोग करें।






Leave a Reply