जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी संपादक राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर श्रद्धा बर्मन की खास रिपोर्ट।


पितांबर बंजारे जी ने साइकल यात्रा कर गरू घासीदास बाबा जी के सतनाम संदेश को गांव गांव जाकर दे रहा है।
जिला सक्ती -गुरु पर्व के अवसर पर 01 दिसंबर से ऐतिहासिक सतनाम आंदोलन सतनामी स्वाभिमान जगाओ साइकिल यात्रा का प्रारंभ ग्राम भनेतरा हसौद जिला शक्ति छत्तीसगढ़ से संघर्षशील परिवातर्तनवादी पितांबर बंजारे जी ने 23 दिनों में अभी तक 208 गांवों में पहुंचे है जो हसौद, जैजैपुर,बाराद्वार, सक्ति होते हुए अभी मालखरौदा परिक्षेत्र के आमनदुला सेंदुरस गांव में सतनामी स्वाभिमान जगाओ साइकल यात्रा पहुंचा है और जहां से कल प्रारंभ सेंदुरस,सराडोल, सतगढ़,होते हुए पिहरिद में रात्रि विश्राम होगा जो की सतनामी स्वाभिमान जगाओ साइकिल यात्रा 490 किलो मीटर का सफर तय किया है समाज के लोग बड़े पैमाने में सतनाम आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए हमें प्रोत्साहित कर रहें।और समाज के लोग सतनाम आंदोलन को स्वीकार रहें है।
जिला शक्ति के प्रत्येक गांवों में पहुंचाने के लिए संकल्प होकर घर छोड़ निकले है जब तक गुरु घासीदास जी के सतनाम आंदोलन को फिर से समाज में जीवित कर न लेंगे तब तक रुकने वाले नहीं हैं। मानव मानव एक समान संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए संघर्षरत हैं।
जातिगत अन्याय अत्याचार भेद भाव ऊंच नीच असमानता के खिलाफ़ आवाज उठाने के लिए समाज को जागरूक किया जा रहा है ताकि कही हमारे समाज के साथ जातिगत भेद भाव ऊंच नीच के भावना को खत्म कर सकें और इसके लिए समाज में शिक्षा की महत्व को समझ रहे हैं जीवन में शिक्षा जरूरी जो इंसान से इंसान होने की महसूस करता है। न्याय,स्वतंत्रता, समतावादी, मानवतावादी विचारधारा को स्थापित करता है।
गुरु घासीदास जी के सतनाम आंदोलन सतनामी स्वाभिमान जगाओ साइकिल यात्रा समाज में प्रभावित कर रहे हैं समाज के लोग में चेतना जागृत हो रहा है और अंधविश्वास पाखंडवाद कर्मकांड और आडंबर को त्याग कर रहे हैं और तर्कशील विज्ञानवाद दृष्टिकोण अपनाने के लिए तैयार हो रहें।
शिक्षा से ही समाज में क्रांति होगी।सामाजिक परिवर्तन होगा।
सतनाम आंदोलन की क्या पहचान मानव मानव एक समान।
जय सतनाम






Leave a Reply