नवीन जिला सक्ती /(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर धरमदास रात्रे अनिल कुमार टंडन ,कैमरामैन हितेश कुमार ।न्यूज 24आज तक लाइव

बिलासपुर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिहं पटेल जी ने बताया की जिला मुख्यालय सक्ती नगर में ही बनना चाहिए ताकि सभी केआने जाने की स्वीधा हो सके ।
सक्ती जिला की स्थापना की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा उठाए गए प्रथम वैधानिक कदम के साथ नगर वासियों को अपने अधिकारों को लेकर जागने व संघर्षरत होने का समय आ गया है, यह बात कहते हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने कहा कि अब जिला मुख्यालय को लेकर नवनियुक्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी नुपुर शशि पन्ना (आई ए एस) का निर्णय ही हम सब को शिरोधार्य होना है लेकिन हमारी थोड़ी सी लापरवाही नगर को जिला मुख्यालय के हक से वंचित का देगा।
यह तो तय है कि ओ एस डी मेडम के पदभार ग्रहण करते ही चंद दिनों में हम कागजों में सक्ती जिला का संबोधन का अधिकार प्राप्त कर तो लेंगे पर जैसा चर्चा व्यापत है कि जिला मुख्यालय सक्ती नगर से आठ दस किलो मीटर दूर स्थापित हो सकता है इसलिए इन संभावनाओं को दरकिनार करने के लिए नगर के लोगों को समवेत स्वर से नगर में ही जिला मुख्यालय बनाने के लिए आगाज करना होगा वरना नाम भर के सक्ती जिला का दंश सतत सालों साल हम सबको सालता रहेगा।
सक्ती जिला स्थापना की दिशा में सरकार के इस प्रथम वैधानिक कदम के लिए साधुवाद प्रगट करने के साथ सभी नगरवासियों से एक आशा, विश्वास व उम्मीद है कि हम सब अपने अधिकार के लिए सजग, एकजुट व प्रयत्नशील रहेंगे।






Leave a Reply