ब्लॉक मालखरौदा /जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी

राष्ट्रीय मजबूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश महामंत्री एवं संगठन प्रभारी सूरज साहू ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।

1मई 2022को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश महामंत्री एवं संगठन प्रभारी सूरज साहू जी ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया सूरज साहू ने बताया कि इस दिन मजदूर और मजदूर वर्ग के योगदान को याद करने के अवसर के रूप में मनाया जाता है यह 1 मई मजदूर के लिए ऐतिहासिक दिन है उसी दिन से 8 घंटा काम 8 घंटा आराम और 8 घंटा मनोरंजन के लिए तय हुआ जिसे पूरी दुनिया में लागू किया गया 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर के है मार्केट में लाखों मजदूरों ने अनिश्चितकालीन संघर्ष किए अमेरिकी सैनिक भारी अस्त्र-शस्त्र से लैंस आंदोलन पर प्रहार किया फिर भी मजदूर निडर होकर हजारों की कुर्बानी देकर अपने मंजिल तक पहुंच ही गए इसलिए इन मजदूरों की बलिदानों व्यर्थ नहीं जाने देंगे ।उनकी याद में हमें हमेशा आगे ही रहना है और 1 मई 2022 को छत्तीसगढ़ सरकार ने पारंपरिक सांस्कृतिक व्यंजन को उजागर किया है और यह निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ के किसान जिस प्रकार बोरे बासी को खाकर अन्न उगाते थे आज सभी प्रदेश वासी बोरे बासी को खाकर घर से निकले ताकि मजदूरों, किसानों को याद हम रख सके क्योंकि बासी खाने से शरीर तंदुरुस्त रहते हैं हिस्ट पुष्ट होते हैं इसलिए सभी प्रदेश वासियों ने 1 मई को बासी खाकर अपने जीवन के कार्य को शुरुआत किया मैं आगे यही कहना चाहता हूं कि हम एक दूसरे को जागरूक करें सहायता मदद करें दीन दुखियों की मजदूरों की रक्षा मदद सहायता करें यही मजदूर किसान अन्नदाता है जिनके बदौलत हमेंअन्ना मिलते हैं हम अपने जीवन यापन करते हैं धन्यवाद।






Leave a Reply