जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार राजा )के साथ जिला मिडिया प्रभारी धरमदास रात्रे ,रिपोर्टर अनिल कुमार ,कैमरामेन हितेश कुमार ,न्यूज 24आजतक लाइव



उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल एवं अधिवक्ता संघ सक्ती के दिगमंर चौबे
अधिवक्ता संघ सक्ती के द्वारा आज नव आगंतुक न्यायाधीशों का अभिनंदन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे की अध्यक्षता आयोजित सम्मान समारोह में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों का गुलदस्ता व पुष्पहार से संघ के सदस्यों ने स्वागत किया गया। पश्चात स्वागत भाषण संघ के अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने करते हुए नवागत न्यायाधीश का अभिनंदन किया। विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी ने सक्ती अधिवक्ता संघ की तारीफ करते हुए नवागत न्यायाधीशों को शुभ कामनाएं दिया

जिला सक्ती न्यायालय के विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी ने अच्छे उदबोधन देते हुए सक्ती के अधिवक्ता संघ की तारीफ प्रशंसा किया एवं नव गत नन्याधीशो को शुभकामनाएं दिया ।
। न्यायाधीश गीता नेवारे ने सभा में अपने आप को न्यायालय परिवार व अधिवक्ता परिवार के बीच की कड़ी बताते हुए उभय पक्ष को आश्वस्त किया कि हम सब न्यायदान की प्रक्रिया में मिल जुल कर बेहतर उपलब्धि हासिल करेंगे। न्यायधीश श्रद्धा सिंह ने सक्ती बार को अच्छा बताते हुए सहयोग की कामना की। न्यायाधीश चेतना सिंह ने अपनी सेवा यात्रा की बात करते हुए कहा कि हमेशा की तरह मुझे यहां भी बार का सहयोग मिलेगा। कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश विवेक तिवारी ने कहा कि सक्ती बार की प्रशंसा सुना था जिसे सही पाकर मुझे आत्मिक खुशी है। अधिवक्ता शकील मोहम्मद ने सक्ती न्यायालय का गठन व गौरव गाथा का बखान किया। अभिनंदन कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ के सचिव उदय वर्मा ने संघ के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता चित्रंजय सिंह पटेल को राष्ट्रीय मानव अधिकार व समाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए उनके सहयोग से मानव अधिकार को लेकर सकारात्मक पहल की आशा प्रगट किया तथा अतिथियों के प्रति आभार प्रगट किया। अपनी विशेष अंदाज में संचालन सांस्कृतिक सचिव कमलेश्वर चौबे ने किया तो वहीं अधिवक्ता सत्यनारायण सिंह ने सुमधुर गीत व दादू चंद्रा ने जस गीत व अरपा पैरी राज गीत की प्रस्तुति दिया।






Leave a Reply