जिला सक्ती /छ.ग.)
दिनांक 16-मई 2022 सोमवार
प्रदेश रिपोर्टर राजा अमीर के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,रिपोर्टर रामकुमार मनहर ,कैमरामेन नरेश यादव महेश सिदार , 24आज तक लाइव न्यूज एवं वेब पोर्टल

मानव अधिकार व समाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष व अधिवक्ता चितरंजय पटेल एवं राजयोग केंद्र शक्ति के संचालिका तुलसी बहेन द्वारा SDM रेना जमील मैडम को साल एवं स्मृति चिन्ह देकर विशेष सम्मानित किया।

राष्ट्रीय मानव अधिकार के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे

जिला सक्ती के पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामनरायण गौतम व सचिव तपेश शर्मा के साथ समस्त मिडिया पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।


यह कहना मुनासिब नहीं है कि सिर्फ असमर्थ लोगों के मानवाधिकार का हनन होता बल्कि सच्चाई यह है कि सामर्थ्यवान के मानवाधिकारों का भी हनन होता प्रतिपल नजर आता है यह बात कहते मुख्य अतिथि रेना जमील (आई ए एस) ने स्वय के बारे बताया कि पद की मर्यादा बनाए रखने के लिए कई बार हमारे अभिव्यक्ति की आजादी पर आघात होता है।

जिला सक्ती के SDM रेना जमील iasमैडम ने मिडिया पत्रकार का सम्मान करते हुए बहुत अच्छी उदबोधन दिये ।

नारद मुनि जी सतयुग के सबसे महान (पत्रकार) की जयंती 16मई 2022को सक्ती के ब्रम्हा कुमारी ईशवरीय विशवविद्यालय में मनाया गया ।
आज राष्ट्रीय मानव अधिकार व सामाजिक न्याय आयोग के द्वारा नारद जयंती पर आयोजित पत्रकार अभिनंदन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे आयोग के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल, अधिवक्ता ने

बिलासपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं मानवाधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिहं पटेल ने प्रेसवार्ता में बहुत सुंदर जानकारी दिये एवं पत्रकार का सम्मान किया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रदेश महासचिव कौशलेंद्र दुबेजी ने मिडिया पत्रकार का सम्मान किया एवं अच्छे प्रेस वार्ता में मानव अधिकार के बारे मे जानकारी दिये ।
पत्रकार बंधुओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि आयोग और मीडिया, दोनों समाज के पीड़ा व दर्द को शासन प्रशासन के समक्ष उजागर कर न्याय व कानून व्यवस्था के स्थापना में योगदान देते हैं इसलिए समाज के दोनों तंत्र कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करेंगे तो निश्चित ही सुशासन व सुराज स्थापित होगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्रम्हा कुमारी तुलसी बहन ने राजयोग के महत्व को समझाते हुए उपस्थित बंधुओं ध्यान योग के माध्यम से शांत व सुखमय जीवन का अहसास कराते हुए अपने आध्यात्मिक संस्था में सबसे आते रहने का आग्रह किया।

ब्रम्हा कुमारी विशवविद्यालय सक्ती के संचालिका बी.के तुलसी बहेन ने बहुत सुंदर उदबोधन दिये एवं प्रेस वार्ता में अच्छी मानवता के बारे में ,अध्यात्म के बारे में बताये।

राष्ट्रीय मानवाधिकार व सामाजिक न्याय आयोग के द्वारा आयोजित नारद जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में जिले भर से आए सक्रिय पत्रकारों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने किया तो वहीं संचालन प्रदेश महासचिव कौशलेंद्र दुबे ने किया
इस अवसर पर नव गठित सक्ती जिले के मानव अधिकार कार्यकर्ताओं के साथ ही जिला महिला अध्यक्ष कांता यादव, सक्ती महिला अध्यक्ष गीता वैष्णव , गीता देवांगन, उषा राठौर, रेवती नंदन पटेल, सत कुमार चंद्रा बासिन, अनिल कुमार गोंड, फागू लाल मालखरौदा, राजकुमारी साहू आदि शामिल हुए। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ब्रम्हा कुमारी बहन मधु, शकुंतला आदि के साथ संस्था से जुड़े भाई राजेश, प्रेमशंकर, नरेश शामिल रहे। कार्यक्रम में कुमारी दिव्या ने मधुर स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित जनों ने दिल से सराहा।






Leave a Reply