जिला जांजगीर चांपा ,सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी कैमरामेन नरेश यादव महेशराम ,24 आज तक लाइव न्यूज

पुलिस थाना डभरा थाना प्रभारी डेहराराम टंडन के टिम द्वारा महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
💥जांजगीर चांपा पुलिस💥
💥दिनांक 25.05.2022💥
🔹 महिला के साथ छेडछाड करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना डभरा की कार्यवाही🔹
➡️ आरोपियों के विरूद्ध थाना डभरा में अपराध क्रमांक 144/22 धारा 354,323,506,34 भादवि पंजीबद्ध।
➡️ दोनों आरोपीगण घटना दिनांक से थे फरार*
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.04.22 के रात्रि करीब 22.30 बजे आरोपियों द्वारा प्रार्थियां के हाथ बांह को पकड़कर छेड़छाड़ करता देख प्रार्थियां का पति बीच-बचाव करने लगा जिस पर आरोपियों द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई।
➡️ प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना डभरा में आरोपी विकास एवं शैलेन्द्र दोनों निवासी कांसा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की सघनता से पता तलाश की जाती रही
➡️ दिनांक 24.05.22 को आरोपियों के गृह ग्राम कांसा आने की सूचना मिलने पर आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ पर आरोपियों विकास उम्र 26 वर्ष एवं शैलेन्द्र उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी कांसा को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक डेरहा राम टंडन, थाना प्रभारी डभरा, प्र.आर. लालाराम खुंटे एवं आर. राधेश्याम बरेठ का विशेष योगदान रहा।






Leave a Reply