जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी अनिल कुमार टंडन ,कैमरामेन हितेश कुमार ।

उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने शहीद नंदकुमार पटेल जी को श्रधांजलि अरपीत किया एंव दुख ब्यक्त किया।


राजनीति हर किसी के लिए दांव पेच होती होगी लेकिन मेरे लिए यह प्रजातंत्र की सेवा है और इसकी सेवा मेरा कर्म है … शहीद नंद कुमार पटेल की इन शब्दों याद करते अघरिया समाज सकती की ओर से उन्हें व उनके शहीद पुत्र दिनेश पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने कहा कि वे जीवन अंतिम पलों में कहा था कि मैं मानता हूं कि मेरा जन्म इसीलिए हुआ कि जन सेवा करता रहूं और जीवन के अंतिम समय तक मैं यह कर्म करता रहूंगा। पटेल ने आगे कहा कि समाज उनके असमय निधन से हुए आघात से आज भी नहीं उबर पा रहा है । वे दलगत राजनीति से परे समाज के हर व्यक्ति के पीड़ा को सुनकर दूर करने के लिए तत्पर रहते थे।
समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष रेशम पटेल ने कहा कि उनके जाने के बाद हम राजनीतिक रूप से कमजोर हो गए उनकी कमी आज भी सालती है। इस अवसर पर सभी ने शहीद नंदकुमार एवम पुत्र दिनेश पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।






Leave a Reply