ब्लॉक जैजैपुर
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,कैमरामैन नरेश यादव ,महेशराम ,24आज तक लाइव न्यूज।


ग्राम कचंदा के बिमला पितर चौहान ने सरपंच प्रतयाशी के लिए 7जून 2022 को 28 जून 2022 उपचुनाव के लिए जनपद पंचायत जैजैपुर में फाम भरा ।
विषय अंतर्गत यह समाचार है दिनांक 7 जून 2022 को ग्राम कचंदा के विमला पितर चौहान ने जैजैपुर जनपद पंचायत में जाकर सरपंच के उपचुनाव के लिए फॉर्म भरा और इसी महीना 28 तारीख को सरपंच उपचुनाव होगा आपको बता दें कि विमला पितर चौहान एक सम्मानीय व्यक्ति है जो कार्य करने में बहुत ही एक्टिव रहते हैं कहीं भी कुछ भी कार्यक्रम गांव में होते हैं
सूचना मिलते ही वहां पहुंची जाते हैं पितर चौहान जी कांग्रेस कार्यकर्ता हैं जो अपने पार्टी के लिए या दूसरे के सुख दुख में विशेष सहयोग मदद करते हैं पितर जी की धर्मपत्नी विमला जी बहुत ही सम्मानीय है सब की पीड़ा को समझने वाली स्त्री है भविष्य में विमला पितर चौहान ग्राम कचंदा के जनतावो के आशीर्वाद से सरपंच बनती है तो भविष्य में गांव में विकास की लहर जाएगा गांव की हर नागरिक की समस्या हल होगा पितर जी का विशेष विचार है यदि मनुष्य चाहे तो क्या नहीं कर सकता असंभव को भी संभव बना सकता है कोशिश करने वालों का कभी हार नहीं होता है लहरों से डरकर नाव पार नहीं होता है, माता पिता गुरु की आदर करना चाहिए संघर्ष के दौरान इंसान अकेला होता है जीतने के बाद सभी पीछे चलते हैं छोटी-छोटी कदम, प्रयासों से आसमान छुने का दम होता है, सम्मान देने से सम्मान मिलता है। इसलिए हम सभी को निराश नहीं होना चाहिए 1 दिन सफलता जरुर मिलता है मैं ग्राम के सभी से विनम्र निवेदन है यदि आपकी आशीर्वाद मिलेगा मुझे सरपंच बनने की तो सबका विकास सबका साथ जरूर रखूंगा हर समस्या का हल जरूर करूंगा धन्यवाद।






Leave a Reply