ब्लॉक जैजैपुर /जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा) के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी रिपोर्टर रामकुमार मनहर 24 आज तक लाइव न्यूज।


ग्राम पंचायत बेलादुला के स्कूल में 21जून 2022को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
डिजिटल पंचायत बेला दू ला के स्कूल प्रांगण में किया गया योगाभ्यास
युवा सरपंच सहित ग्राम पंचायत सचिव तथा सीएससी ऑपरेटर हुए सम्मिलित
बेला दू ला/ 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जैजैपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले डिजिटल पंचायत बेला दू ला के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के मैदान में योग का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत बेला दू ला के सरपंच श्री भरत लाल भारद्वाज, सचिव श्री संतोष कुमार बंजारे, उप सरपंच श्री जागेश्वर प्रसाद चंद्रा सहित वार्ड पंच गण सहित स्कूल के गुरुजन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्राम पंचायत बेला दू ला के कोटवार श्री गुलाब दास मानिकपुरी सहित ग्राम पंचायत बेला दू ला के ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा संचालक, सीएससी ऑपरेटर राम कुमार मनहर सहित स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा योगाभ्यास का सामूहिक आयोजन किया गया जिसमे लोगो को योग के फायदा तथा प्रति दिन समय निकाल कर योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है योग के लाभ भी बतलाए है






Leave a Reply