नवीन जिला सक्ती /छ.ग.)
दिनांक 23जून 20222
प्रदेशरिपोर्टर अमीरकुमार(राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनील कुमार टंडन ,धरम दास रात्रै ।कैमरामैन हितेश कुमार ,24आज तक लाइव न्यूज ।



हम मन वचन कर्म से एक होकर ज्ञान सेवा करें तो निश्चित रूप से इंसानियत के प्रति हम सच्चा मददगार साबित हो सकेंगे यह उद्गार मम्मा दिवस पर आज प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज, सक्ती के सभागार में ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े भाइयों को संबोधन करते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने व्यक्त किया।

हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं मानवाधिकार एवं समाजिक न्याय अयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिंह पटेल जी , संबोधित करते हुए।

आज शक्ति कुंज में सर्वप्रथम संस्था की प्रथम प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती याने मम्मा के स्मृति दिवस पर प्रात: विशेष क्लास को मुरली सुनाते हुए केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी तुलसी बहन ने भाई बहनों को बताया कि मम्मा के जीवन का हर पल सीख व संदेशों से भरा पड़ा है हम एक भी सीख को जीवन में आत्मसात कर लें मानव कल्याण सुनिश्चित है।
भाई विमल ने ज्ञान की देवी मातेश्वरी मम्मा को समर्पित अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया तथा सभी ने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर मम्मा को श्रद्धांजलि दिया।
आज मम्मा दिवस पर संस्था के द्वारा बहु आयामी कल्प तरू कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भाई बहनों ने फूल व फलदार पौधों का रोपण किया। आज ब्रह्माकुमारी मधुबहन शकुंतला बहन, विमल भाई, नरेश भाई, राजेश भाई, प्रेमशंकर भाई, डा संजय आदि के साथ नारीशक्तियो की गरिमामय उपस्थिति रही ।
इस आयोजन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति के बहनों का भावुकता को देखकर संस्था के प्रथम प्रशासिका मातेश्वरी जगदनवत याने मम्मा के प्रति समर्पण भाव साफ झलक रहा था ।






Leave a Reply