ब्लॉक जैजैपुर /नवीन जिला सक्ती (छ.ग.)
25जून 2022 समापन कार्यक्रम
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,कैमरामेन नरेश यादव ,महेश सिदार ,24आज तक लाईव न्यूज एवं वेब पोर्टल न्यूज ।

जिला गरियाबंद और ब्लाक छूरा से महिला संगठन प्रशिक्षक दुलारी साहु (आर.बी.के.),गोदावरी ध्रुव (आर.बी.के.),जााग्रृति ध्रुव (सी.आर.पी.) रूूखमणी( सी.आर.पी.)इन प्रशिक्षक मैडम ग्राम कचंदा में 43समूह बनाकर ब्लॉक जैजैपुर में नं.1स्थान में है।


जिला गरियाबंद से आये महिला संगठन के मास्टर टेनर दुलारी साहु (आर.बी.के )प्रेसवार्ता में महिलाओं को जागरूक रखने के लिए बहुत सुंदर अच्छे जानकारी दिये ।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान अंतरिक् सी.पी.आर चक्र का क्रियावन्य विषय के अंतर्गत राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के आदेश के अनुसार ब्लाक जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम कचंदा के हाई स्कूल के प्रांगण में आए हुए गरियाबंद जिला और ब्लॉक छूरा से संगठन प्रशिक्षक दुलारी साहू R.B.K., गोदावरी ध्रुव R.B.k. जागृति ध्रुव c.r.p, रुकमणी सी.आर .पी चारों ने 11 जून 2022 से प्रशिक्षण आरंभ किया और 25 जून 2022 संगठन का समापन किया जिसमें ग्राम की ग्राम कचंदा के सभी 43 संगठन उपस्थित हुआ नवीन सरपंच उपचुनाव के सरपंच प्रत्याशी विमला पितर चौहान द्वारा संगठन पदाधिकारियों को साड़ी देकर सप्रेम भेंट किया यह कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ 43संगठन में से एक समूह महिला एवं स्व सहायता समूह सुकन्या महिला स्व सहायता समूह जिसका अध्यक्ष खिलेशवरी यादव ,सचिव नौधा बाई सिदार , पुस्तक संचालक सलिता केवट ।

पितर चौहान जी आदर्शवान समाजिक कार्यकर्ता है सभी बाहर से महिला संगठन अधिकारी का सम्मान किया ,और कहा मै सदेव आपलोगो के साथ मिलकर कार्य करेंगे हमारे गांव का विकास करेंगे। मै सभी का धन्यवाद देता हूँ।
पितर चौहान जी समाजिक कार्यकर्ता ने बहुत अच्छे उदबोधन दिया एवं महिला संंगठन की सहयोग मदत किया।
मितानिन गीता बाई सिदार ,कमला बाई चंद्रा ने सहयोग मदद किया संगठन में महिला चुनाव हुआ जिसमें परमेश्वरी सीदार और अहेलिया साहू दोनों को एक्टिव महिला संगठन का नियुक्त किया गया संगठन के समापन में दुलारी साहू आरबीके ने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान के तहत जो सरकार की योजना है उसे हम पूर्ण ईमानदारी से कार्य किए हैं हमने ग्राम कचंदा में 11 जून से आरंभ किया जो कि 25 जून तक हमने 43 महिला समूह बनाए ,महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाए रखना है महिला की गरीबी दूर होगा बैंक में सही तरीके से जा नहीं पा रहे हैं महिला आगे बढ़कर अपने अधिकार को पा सकते हैं इससे महिला में आत्मनिर्भर जागृत होगी एवं ग्राम कचंदा के 28जून के होने वाले उपचुनाव सरपंच प्रत्याशी विमला पितर चौहान ने बाहर से महिला प्रशिक्षक के अधिकारियों का विशेष सम्मान किया साथ ही ग्राम के सभी महिला समूह का स्वागत अभिनंदन किया
उपचुनाव सरपंच प्रत्याशी विमला पितर चौहान ने बाहर से आये महिला प्रशिक्षको को साड़ी देकर विशेष सम्मान किया और धन्यवाद दिया ।
और और आगे कहा मैं हमेशा सभी के साथ रहूंगी समर्थन करूंगी जब आने वाले समय में सरपंच बनूंगीतो गांव की हर समस्या का हल करूंगी सब का समर्थन करूंगी सबको मिला कर चलूंगी साथ ही पितर चौहान एक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं सम्मानित व्यक्ति है जो प्रेस वार्ता में बताया कि हर कार्यक्रम में उपस्थित रहते हैं 25 जून को महिला स्व सहायता समूह के समापन में कहा मैं और मेरे पत्नी आप सभी के साथ मिलकर कार्य करेंगे गांव के विकास करेंगे सबके साथ रहेंगे और मैं सभी महिला समूह पदाधिकारी को धन्यवाद देता हूं कि हमारे गांव के विकास के लिए महिला सशक्तिकरण को जागृत कर रहे हैं महिलाओं को आगे बढ़ा रहे हैं इसके लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं अभी तक जैजैपुर ब्लाक के ग्राम कचंदा में पहली बार ग्रामीण महिला समूह संगठन बना है जो 43महिला समूह बना है ।मै तहेदिल से धन्यवाद देता हू सभी का जो महिला को आगे लाने के लिए यह संगठन बनाया है । हम सब मिलकर विकास करेंगे।






Leave a Reply