नवीन जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, अनिलकुमार टंडन ,धरमदास रात्रे ,कैमरामेन हितेशकुमार 24आज तक लाइव न्यूज।

(छ.ग.)विधानसभा अध्यक्ष डाँ.चरणदास महंत जी एवं चद्रपुर विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता रामकुमार यादव जी का नवीन जिला सक्ती में केन्द्र सरकार की अग्नि पथ योजना की जमकर विरोध किया।

नवीन जिला सक्ति के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ चरणदास महंत जी के मुख्य आतिथ्य पर सक्ती नगर के अग्रसेन चौक पर 27 जून 2022 दिन सोमवार को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजनाओं के खिलाफ में शक्ति नगर के कांग्रेसी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन कर सत्याग्रह आंदोलन किया गया छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जी ने कहा केंद्र सरकार का जो अग्नीपथ योजना है यह पूरी तरह से गलत नीति नियम है

नवीन जिला सक्ती के अग्रेसन चौक में (छ.ग.)विधानसभा अध्यक्ष डाँ.चरणदास महंत जी ने केन्द्र सरकार की कड़ी निंदा की साथ ही मरीज को लाने लेजाने के लिए एमबुलेंस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।


देश के युवा जनताओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं 4 साल नौकरी करने के बाद आखिर कहां जाएंगे या सैनिक भर्ती में 6 माह के लिए ट्रेनिंग करने की बात कही गई है जबकि चपरासी की नौकरी में ऐसा आदेश नहीं होता है यदि केंद्र सरकार अपने नीति को वापस बदलते नहीं है ,तो पूरे देश प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा साथ ही चंद्रपुर विधायक व राज्यमंत्री दर्जा ,प्रदेश प्रवक्ता माननीय राम कुमार यादव जी ब्लॉक डभरा में भी केंद्र सरकार के अग्नीपथ योजना के खिलाफ जमकर बुलंद आवाजओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया
एवं केंद्र सरकार की कड़ी निंदा की और कहा केंद्र सरकार जो नीति बनाया है नियम यह बिना सोचे समझे बनाया है इसमें कुछ भी एवं जनता को लाभ नहीं है सिर्फ नुकसान ही होगा 4 वर्षों के बाद युवा बेरोजगार हो जाएंगे युवाओं को भूतपूर्व सैनिक कहा जाएगा उसके बाद उनके भविष्य का क्या होगा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कांग्रेस बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी युवाओं के भविष्य को लेकर सोनिया गांधी राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी द्वारा चिंता करते हुए सत्याग्रह के माध्यम से मोदी सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान शक्ति विधायक जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर ने कहा कृषि कानून एक काला कानून बन के रह गया उसी तरह यह भी एक काला कानून की तरह ही युवाओं के भविष्य बर्बाद हो रहा है आज केंद्र सरकार के विरोध में पूरे देश में कांग्रेस पार्टी जिला स्तरीय विधानसभा स्तरीय अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहे हैं साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित चंद्रपुर विधायक के निजी .सहायक प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश खुटे जी शक्ति विधायक के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर एवं उपेंद्र अग्रवाल,, पप्पू महंत समर्थक, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल,, श्याम सुंदर अग्रवाल,, नरेश गेवाडिन ,,अमित राठौर, बीआर यादव,, चंद्रदेव महंत, आनंद अग्रवाल,, पिंटू ठाकुर, विजय सूर्यवंशी,, सारस्वतधर दीवान जागेशवर सिंह राज,, रश्मि गबेल ,जहीर खान , सुरेश अग्रवाल, कलावती सांडे, रात राम पटेल ,कौशल्या कमलेश,, शिवदेवी पटेल, लव सोनी, अनिल रौतिया मनहर खुटे , अशोक यादव,, शिव प्रधान, विजय कुमार मरकाम,, गीता देवांगन, अंजू राठौर, कुसुम यादव, राजीव जयसवाल, घनश्याम पांडे,, सहस राम,कर्ष ,हरिष अग्रवाल, भुरु अग्रवाल,, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरधर जयसवाल, हेमंत डांसेना जाहिर खान, सुरेश अग्रवाल कलावती सांडे, रतराम पटेल कौशल्या कमलेश ,शिव देवी पटेल , लव सोनी ,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि महिला पुरुष उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाएं।






Leave a Reply