ब्लाक डभरा /जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ।24आज तक लाईव एवं वेबपोर्टल न्यूज।


डाँ. संतोष पटेल पूर्व BAMO एवं 2023के भविष्य का भावी मिलनसार विधायक प्रत्याशी ,किसान अनिश्चित कालीन सत्याग्रह अनदोलन साराडीह बैराज मेंं किसानो का समर्थन किया।
डभरा विकास खंड के साराडीह बैराज मे किसानों के मुआवजे को लेकर चल रहे सत्याग्रह को समर्थन देने डा. संतोष पटेल पहुंचे ।मिली जानकारी के अनुसार डा. संतोष पटेल डभरा के साराडीह गांव.पहुंचे और अनिश्चित कालीन धरना कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया और उन्होंने कहा कि देश और समाज की रीढ़ कही जाने वाले किसानों को उनकी अपनी है जमीन का मुआवजा देने में शासन और प्रशासन की यह लापरवाही उनकी किसानों के प्रति गंभीरता को दर्शाता
है । उन्होंने यह भी कहा है कि विधायक रामकुमार यादव ने चुनावी घोषणा मे यह भी घोषणा की थी कि वे विधायक बनने के बाद किसानों का मुआवजा अवश्य दिलायेंगे लेकिन सत्ता में आकर वे इस गंभीर मामले को भूल गये है जबकि प्रदेश में उनकी ही सरकार है । किसानों ने कहा है कि एक ओर सरकार बैराज बनाने हमारी पैतृक संपत्ति को लेती हैं उसके बाद दोहरी तकलीफ यह की हमे मुआवजे के लिए इस तरह चप्पल घिसवाये जाते है क्या यही शासन की रीति-नीती है । बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग की लापरवाही से किसान सालो से भटक रहे है पर तहसीलदार , जलसंसाधन विभाग और अन्य संबंधित विभागों की लापरवाही ने किसानों को खेत का रास्ता छुड़ाकर आंदोलन का रास्ता दिखाया है । हम भी अब मुआवजा के बिना यहां से नही उठेंगे ।
जलसंसाधन विभाग ने फाइल अटका कर रखी है और यह केवल लापरवाही है । किसानों की तकलीफ शासन और उनके अधिकारी तब तक नही समझते जब तक उन्हें आंदोलन और धरना प्रदर्शन का घंटा न सुनाया जाये । इसी से जागते है ।
समस्त सत्याग्रही






Leave a Reply