ब्लाक मालखरौदा /जिला सक्ती( छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल कुमार टंडन ,24आज तक लाइव न्यूज ।


छ.ग.)आ.बा.कार्यकर्ता सहायिका 409क्रां के जिलाध्यक्ष चेता बंजारे ,सचिव अनिता गोड़, उपाध्यक्ष टिकाबाई बाई कोहली ,कोषाध्यक्ष नितारात्रे ,पुष्पा कोहली सहायिका ,मिलकर (छ.ग.)विधानसभा अध्यक्ष डाँ. चरणदास महंत जी को 6सुत्रिय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया


जिला सक्ती ,27जून 2022
विषयांतर्गत लेख है कि छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा आपकी चुनावी घोषणा पत्र के किए गए वादे को याद दिलाने 10 दिसंबर 2021से 16 दिसंबर 2021 को सात दिवसीय धरना ,रैली /प्रदर्शन किया गया था माननीय मुख्यमंत्री जी से 15 दिसंबर 2021को प्रतिनिधि मंडल द्वारा भेट कर आग्रह किया गया था और आश्वासन के बाद प्रदर्शन स्थगित किया गया था, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाए विभाग के अलावा केंद्र ओर राज्य सरकार के अन्य काम करते आ रहे हैं। आ.बा.कार्यकर्ता सहायिकाओ के काम में जाने का समय है लेकिन आने का नहीं ,ऊपर से बहुत कम वेतन होने के कारण घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है कई कामों के लिए विभाग से कोई राशि और आवश्यक सुविधा नहीं मिलती है फिर कार्य करने का पूण दबाव रहता है महोदय आपने सभी अधिकारियों का उपकार किया है, खुश किए हैं लेकिन आप के कार्यकाल का 3 वर्ष से भी अधिक होने के बाद भी हम को आर्थिक लाभ और अन्य सुविधाएं नहीं मिल पाया है जिसके कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बहने अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रही हैं और मानसिक रूप से हाथों सहित हैं
अतः आपसे अनुरोध है कि हमारी नैतिक मांगों के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार कर पूरा करने की कृपा करेंगे पहला चुनावी जंन घोषणा पत्र के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षक का दर्जा और कलेक्टर दर पर मानदेय स्वीकृत करने का कष्ट करेंगे दूसरा मासिक पेंशन जीआईएस योजना लागू कर इसका लाभ दिया जावे
3)- जीने लायक वेतन दो मध्यप्रदेश की तरह कम से कम ₹10000 स्वीकृत किया जाए
4)-मिनी आंगनबाड़ी को पूण आंगनबाड़ी बनाया जाए।
5) कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर सहायिकाओं को लिया जावे 25% बंधन समाप्त किया जावे.
6)आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से सेवा के दरमियान असामयिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिया जावे।
अतः इसलिए इन सभी मांगो के लिए 6जुलाई 2022को जांजगीर के कचहरी चौक में में धरना प्रदर्शन करेंगे और (मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के नाम से ज्ञापन सौपेंगे ।)






Leave a Reply